अपनी मांगों को लेकर भाकपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
0 - भाकपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर चौदह सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
सोनभद्र। सोमवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा के नेतृत्व कलेक्ट्रेट पर सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित चौदह सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। जहां नेताओं ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रव्यापी आवाहन पर कार्यकर्ता 14 अप्रैल डा भीमराव अम्बेडकर जयंती से "आरक्षण बचाओ, संविधान बचाओ,रोजगार बचाओ और देश बचाओ" के नारे को लेकर जन जागरण अभियान के तहत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में 14 मई तक पद यात्रा का कार्यक्रम करते हुए आज दिनांक 15 मई 2023 को जिला मुख्यालय पर धरना/ प्रदर्शन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया से निम्न मांगों के तत्काल समाधान करने के लिए मांग करते है । इस दौरान पार्टी के नेताओं ने कहा कि देश में बढ़ती मंहगाई और बढ़ती बेरोजगारी को रोकने के लिए तत्काल प्रभावकारी कदम उठाया जाए और सार्वजनिक क्षेत्रों के किए जा रहे निजीकरण को रोका जाए।
अतिवृष्टि अथवा सूखे से प्रभावित किसानों को यथोचित मुआवजा रुपए - 2000 प्रति एकड़ की दर से तत्काल दिलाया जाए और किसानों के लिए खाद बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराते हुए सहकारी समितियों को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए।
महिला पहलवानों के यौन शौषण के मामले में कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष व भाजपा के सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए इन्हें जेल भेजा जाए।
शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं ग्रामीण विकास पर कटौती किए गए बजट को जनहित में तत्काल बढ़ाया जाय ।
मनरेगा में काम की मांग को देखते हुए देश में 02 लाख करोड़ रुपए की आवश्यकता है! मनरेगा में पिछले बजट के सापेक्ष केवल 60 हजार करोड़ रुपए ही आवंटित किया गया है मनरेगा के बजट को अविलंब बढ़ाया जाय ।
गौतम अडानी द्वारा राष्ट्रवाद की चादर ओढ़कर किये गए घोटाले की जे. पी. सी. ( संयुक्त संसदीय समिति) द्वारा शीघ्रातिशीघ्र जांच कराकर जेल भेजा जाय । गौतम अडानी ने जिन _ जिन बैंकों और एल.आई. सी. से साजिश करके लोन लिया गया है उसकी रिकवरी कराई जाय। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लगातार की जा रही सांप्रदायिकता एवं सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की प्रत्येक गतिविधि को रोका जाए। अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति सब प्लान का बजट बढ़ाया जाए और इमानदारी व पारदर्शिता के साथ उसी मद में खर्च किया जाय ।
नई भर्तियों पर लगी रोक को तत्काल हटाया जाए , साथ ही रोजगार के नये अवसर सृजित किए जाएं । उत्तर प्रदेश राज्य में ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था को मजबूत किया जाय और बदले की भावना से चल रहे बुलडोजर एवं एनकाउंटर नीति पर रोक लगाई जाए और अपराधियों को सजा कानून से दिया जाए।
दलितों, आदिवासियों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों पर लगातार किए जा रहे हमलों पर तुरन्त रोक लगाई जाए ।
जनपद सोनभद्र के आदिवासियों, वनवासियों पर वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा लगातार किए जा रहे शोषण उत्पीड़न पर रोक लगाई जाए और यहां वनाधिकार कानून का मुस्तैदी से पालन करा कर इन आदिवासियों, वनवासियों को तत्काल उसका लाभ दिलाया जाय। खेत व खनन मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा की गारंटी और उनको श्रम कानून का पूरा लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाय।
भाकपा नेताओं ने जोर देते हुए कहा कि कहा वर्तमान समय में जनपद सोनभद्र के बालू /मोरंग और पत्थर खनन क्षेत्रों में पर्यावरणीय, मानवीय व जलीय जीव जंतुओं को क्षति पहुंचाते हुए यहां बेखौफ चल रहे जेसीबी, पोकलेन और नाव जैसी मशीनों पर तत्काल रोक लगाई जाए और मजदूरों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराया जाय।
आदिवासी बाहुल्य व अतिपिछड़े जनपद सोनभद्र के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए एक अदद केंद्रीय कैमूर विश्वविद्यालय और लोगों को बेहतर चिकित्सा के लिए एम्स जैसे संस्थान की स्थापना कराईं जाए आदि प्रमुख मांग शामिल है ।
इस मौके पर प्रमुख रूप भाकपा के जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा, कामरेड देव कुमार विश्वकर्मा (सह सचिव ) , कामरेड बसावन गुप्ता, कामरेड अमरनाथ सूर्य, कामरेड सिया राम, कामरेड पप्पू भारती, कामरेड मैनेजर गुप्ता, तारकेश्वर, जगरनाथ बैगा, रामजी बैगा, कुंजबिहारी बैगा , पप्पू बैठा व बबलू तिवारी आदि उपस्थित रहे।
COMMENTS