राबर्ट्सगंज,सोनभद्र। 6 मई भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित व्यापारी गोष्ठी में सोनभद्र प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल के समक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल राबर्ट्सगंज ने मांग पत्र सौंप कर के व्यापारियों की समस्याओं का स्थाई समाधान की मांग किया।
नगर अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि पूरा नगर नजूल है जिसे फ्रीहोल्ड कराने हेतु व्यापारी पिछले एक दशक से प्रयासरत है परंतु आज तक फ्री होल्ड की कार्यवाही नहीं की जा सकी जिसके कारण व्यापारियों में रोष है उन्होंने कहा कि नौ माह पूर्व सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है,बावजूद इसके प्रकाशन न किया जाना जनता के साथ अन्याय है फ्री होल्ड होने से जहां एक और नगर का विवाद कम होगा वही दूसरी ओर सरकार के राजस्व में भी भारी वृद्धि होगी ।
उन्होंने आगे कहा कि 2016 में फ्लाईओवर बनकर तैयार हो गया था परंतु आज तक उस पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई ओवर ब्रिज का अंधेरा होने के कारण एक तरफ जहां अपराधिक गतिविधियां होने की प्रबल संभावना रहती है वहीं दूसरी ओर घुमावदार मोड़ होने से कई मोटरसाइकिल सवार सीधे ओवर ब्रिज के नीचे आ चुके हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है ओवर ब्रिज पर जाली तक नहीं लगाया गया है।
शर्मा ने प्रभारी मंत्री से मांग किया कि तत्काल स्ट्रीट लाइट एवं सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए प्रभारी मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए, शर्मा ने कहा कि कलवारी खलियारी राजमार्ग एस एच 154 जिसकी लंबाई 102.3 किलोमीटर है जो मुख्यालय के नगर से गुजर रही है उक्त मार्ग धर्मशाला चौराहा से मेन चौक होते हुए धर्मशाला थाना राबर्ट्सगंज के नाम से अंकित है इस रोड को उच्चीकृत कर राज्य मार्ग की श्रेणी में परिवर्तित कर दिया गया है राज्य मार्ग होने के कारण यह सड़क फोरलेन बननी है यदि यह रोड नगर से होते हुए गुजरी तो पूरा नगर तबाह हो जाएगा व्यापारियों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी उन्होंने कहा कि नगर में स्थाई रूप से वाहन पार्किंग बनाई जाए जिससे जनता अनावश्यक परेशानी से निजात पा सके, उन्होंने कहा कि नगर में एक भी यूरिनल नहीं है उन्होंने मांग किया है कि नगर में विभिन्न जगहों पर पिंक टॉयलेट बनवाया जाए जिससे महिलाएं एवं बच्चों को असुविधा का सामना न करना पड़े,उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष रतन लाल गर्ग,सत्यपाल जैन,प्रीतपाल सिंह,चंदन केसरी,शरद जायसवाल ,जसकीरत सिंह,प्रशांत जैन,सुनील कुमार,टीपू अली,शिवम केसरी, राजेश केसरी,प्रतीक केसरी,अमित वर्मा,पंकज कानोडिया,सुनील सोनी, दीप सिंह पटेल,कृष्णा सोनी,सिद्धार्थ सांवरिया,बलकार सिंह, विनोद कुमार जायसवाल,रमेश कुमार सिंह,सूर्या जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
COMMENTS