भूमि पूजन कर अमृत सरोवर तालाब का हुआ शुभारंम्भ
सदर ब्लाक स्थित ऊंचडीह ग्राम पंचायत में तालाब कार्य शुरु
सोनभद्र। सदर ब्लाक स्थित सोमवार को ऊंचडीह ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर का सदर ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत एवम ग्राम प्रधान अर्चना त्रिपाठी द्वारा पूजा पाठ करके भूमि पूजन कर शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर का खोदाई कार्य सुभारम्भ कराते हुए कहा कि अमृत सरोवर तैयार होने के बाद गांव में जलस्तर के साथ-साथ सुंदरीकरण व पर्यावरण को लेकर हरे बाग बगीचे का भी कार्य किया जाएगा जिससे कि वातावरण का संतुलन बना रहे वही ग्राम प्रधान अर्चना त्रिपाठी ने बताया कि इस तालाब को मनरेगा एवम राज्य वित्त द्वारा कराया जा रहा है,इस अवसर पर सदर ब्लॉक एपीओ गौरव पांडेय, ग्रामविकाश अधिकारी रामविलास , तकनीकी सहायक रामकृष्ण मिश्र , पूर्व ग्राम प्रधान विजयकांत पाण्डे , विश्वकांत पाण्डे रोजगार सेवक, सफाई कर्मचारी, ग्राम पंचायत सदस्य एवम ग्रामीण जनता उपस्थित रहे।
COMMENTS