राजसमन्द आमेट के भीलमंगरा गांव की चोरों ने रात को 12:00 से 1:00 के अंदर ट्रैक्टर चोरी करने का अंजाम दिया ट्रैक्टर के मालिक गणेश जी पिता देवा जी निवासी भीलमंगरा ट्रैक्टर हमेशा की तरह वह खेत पर पार्किंग करते थे.
बुधवार रात 12:00 से 1:00 चोरों ने ट्रैक्टर को अंजाम दिया हमेशा की तरह सुबह जब वह गए तो आगे ट्रैक्टर नहीं मिला तो तुरंत आमेट थाने में सूचना दी सूचना देने पर पुलिस मौका मुआयना कर के f i r दर्ज कर लिया एवं जांच शुरू कर दी जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया.
COMMENTS