सीओ ने फर्जी विधायक पास लिखे वाहन से स्टीकर हटवाया
जिला मुख्यालय स्थित सभी थाना चौकियों पर चलाया गया चेकिंग अभियान
दो दर्जन वाहनों के हुए इचालान कई वाहनों को दिए गए हिदायत
सोनभद्र। जिला मुख्यालय स्थित स्वर्ण जयंती चौक पर सोमवार को पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार सिटी सीओ राहुल पांडे के नेतृत्व में चेकिंग अभियान किया गया इस दौरान फर्जी विधायक लिखे वाहनों से स्टीकर उखड़ जाते हुए लगभग 2 दर्जन से ऊपर वाहनों के ई चालान कर लोगों को दिए गए कड़े दिशा निर्देश।
सिटी सीओ राहुल पांडेय ने बताया कि एसपी डॉ यशवीर सिंह द्वारा मिले निर्देश के क्रम में सोमवार को रूटीन चेकिंग की गई जिसमें स्वर्ण जयंती चौक धर्मशाला चंडी होटल महिला तिराहा चुर्क तिराहा सहित अन्य स्थानों पर सर्वजनिक जगहों पर चेकिंग अभियान करते हुए 2 दर्जन से ऊपर वाहनों के चालान किए गए जिनमें बिना हेलमेट ,तीन सवारी ,बिना सीट बेल्ट जैसे वाहन बेतरतीब खड़ा करना सहित अन्य वाहन चालकों को कड़े दिशा निर्देश देकर छोड़े गए वही श्री पांडेय ने बताया कि एक वाहन पर चेकिंग के दौरान फर्जीय विधायक पास चिपकाकर वाहन घूमते हुए पाया गया जिसको फड़वा कर फेकवाते हुए हिदायत दिया गया वही यह अभियान निरंतर चलाया जाएगा जिससे कि होने वाले दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके इस मौके पर यातायात उपनिरीक्षक राम सिंह, भरत राय, हेड कांस्टेबल शुऐब अहमद खान , संगम सिंह , सुनील मौर्या।
COMMENTS