थौलधार ब्लाक के खांड गांव में आकाशीय बिजली गिरने से बाल-बाल बची 20 वर्षीय लड़की
कंडीसौड़।। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार तेज आंधी और बारिश के चलते श्याम को बिजली की गड़गड़ाहट से आकाशीय बिजली ग्राम खांड में चतर लाल के मकान के चबूतरे में गिरने से उनकी 20 वर्षीय लड़की को गहरी चोटें आई है। जिसको 108 माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कंडीसौड में उपचार के लिए ले जाया गया है।
मकान स्वामी चतर लाल ने कहा कि जब श्याम को तेज बारिश हो रही थी तो उसी समय बिजली की कड़कड़ाटे भी हो रही थी जिसके चलते हमारे मकान के चबूतरे में आकाशीय बिजली गिरने से हमारे घर में रखे हुए सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गए एवं हमारे घर की जो बिजली की फिटिंग थी उसकी तारे भी जलकर राख हो गई,और मेरी 20 साल की लड़की है
वह भी उस उसकी चपेट में आने से बेहोश हो गई और उसे काफी गहरी चोटें भी आई है। जिसको हमने तत्काल 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कंडीसौड में ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसको मामूली उपचार देकर आगे ले जाने की सलाह दी है।मकान स्वामी चतरलाल ने कहा की शुक्र है ऊपर वाले का कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
चतरलाल ने कहा की सुचना मिलते ही राजस्व निरीक्षक रविंद्र कुमार अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे एवं घटनास्थल का मुयाना किया एवं उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS