संयुक्त निदेशक श्रीमती देवराड़ी ने एससीईआरटी ने थौलधार के विभिन्न विद्यालयों का किया निरीक्षण
कण्डीसौड़।। संयुक्त निदेशक एससीईआरटी श्रीमती कंचन देवराडी़ द्वारा विद्या संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय किरगणी,राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेरगणी पाली,राजकीय इण्टर कॉलेज बेरगणी पाली एवं राजकीय इंटर कॉलेज काण्डीखाल का औचक निरीक्षण किया गया।
राजकीय इंटर कॉलेज काण्डीखाल में विकासखण्ड के समस्त राजकीय इण्टर कॉलेजों, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों, राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व प्रधानाध्यापकों की समीक्षा बैठक ली गई।
संयुक्त निदेशक श्रीमती कंचन देवरानी ने मिशन कोशिश, सीखने के प्रतिफल आनंदम, राष्ट्रीय प्रतिभा मूल्यांकन परीक्षा 2023 की गहनता से तैयारी कराए जाने के निर्देश दिए।संयुक्त निदेशक ने कहा कि हर तीन वर्ष में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतिभा मूल्यांकन परीक्षा 2023 में प्रस्तावित परीक्षा हेतु छात्रों को विशेष तैयारी करवाएं। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि कैरियर काउंसलिंग, विद्यालय में सौंदर्यीकरण व पठन-पाठन संतोष जनक ढंग से संचालित किया जाए।
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज छाम की समस्याओं से अवगत होते हुए उन्होंने समाधान करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी हिमांशु श्रीवास्तव, डायट मेंटर श्रीमती सुमन नेगी, प्रधानाचार्य नरेंद्र सैनी, प्रभारी बीआरसी शक्ति प्रसाद उनियाल,सीआरसी अरविंद डबराल, सुरेंद्र नेगी, राजेंद्र रावत, बिशन सिंह तोमर, मनोरमा तिवारी, वीरेंद्र भट्ट आदि मौजूद रहे।
प्रगति मीडिया से सुनील जी वालों की रिपोर्ट।
COMMENTS