अखिल भारतीय सगरवंशी माली समाज की कुलदेवी कनेरी माता काला भेरुजी का 77 वा वर्षगांठ में पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का आयोजन रखा और पाचो दिन भोजन प्रसाद की बहुत अच्छी व्यवस्था रखी गई.
प्रोग्राम के मुख्य अतिथि राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत साहब राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्रीमान डॉ सीपी जोशी साहब कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह जी राठौड़ साहब पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार साहब सहाडा रायपुर विधायक श्रीमती गायत्री देवी जी भीम विधायक श्रीमान सुदर्शन सिंह जी जन सेवक श्री योगेंद्र सिंह जी गोसुडी ग्राम पंचायत के सरपंच बहादुर सिंह जी पूर्व सरपंच कान सिंह जी चौहान सगरवंशी माली समाज के अध्यक्ष श्री नारायण जी माली सचिव शंकर जी माली कोषाध्यक्ष बद्रीलाल जी माली देवीलाल जी माली सलाहकार रामचंद्र जी माली देवीलाल जी माली एवं समस्त माली समाज के द्वारा सीएम साहब का स्वागत किया वह सीएम साहब ने माता जी का दर्शन किया और सभी को संबोधित करते हुए श्री कनेवरी माता मंदिर को एक करोड़ से विकास करने की घोषणा की साथी साथ ही गांव का नाम कनेवरी नगर तीर्थ धाम की घोषणा की एवं कनेवरी नगर तीर्थ धाम में स्कूल को 12वीं तक करने की घोषणा.
COMMENTS