कण्डीसौड़।। थौलधार क्षेत्र पंचायत की बैठक में पशुपालन, सहकारिता,जीर्ण शीर्ण विद्यालय भवनों के निर्माण का मुद्दा जोर शोर से उठाया गया।
क्षेत्र पंचायत बैठक प्रारम्भ होने से पूर्वांचल ही सभागार के बाहर नारेबाजी करते हुए कुछ क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने धरना दिया,क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद नेगी ने आरोप लगाया कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों की योजनाओं का डीपीआरओ कार्यालय से जियोटैक ओके नहीं किया जा रहा है,जो भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है, क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा भेजे गए प्रस्ताव निरस्त किये जा रहे हैं
शासनादेश की बजाय अधिकारी मनमर्जी से काम कर रहे हैं,सदस्यों ने डीपीआरओ वापस जाओ के नारे लगाए,उचित कार्यवाही का भरोसा देते हुए डीडीओ एवं प्रमुख ने सदस्यों को बैठक में भाग लेने के लिए मनाया।
दोपहर 12:00 बजे प्रमुख श्रीमती प्रभा बिष्ट की अध्यक्षता में बैठक प्रारम्भ हुई।
सर्व प्रथम मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ० आशुतोष जोशी ने सदस्यों को विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि पशुपालन के लिए राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा काफी योजनाएं संचालित की जा रही हैं।उनका अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए काश्तकारों को प्रेरित करने में सहयोग दें
जिला पंचायत सदस्य संगठन के जिलाध्यक्ष जयबीर रावत ने ओलावृष्टि से गेहूं, मटर, सरसों व बागवानी को हुए भारी नुकसान पर काश्तकारों को मुआवजा देने की मांग की। ग्राम प्रधान खमोली ओम प्रकाश बधानी ने खेतों की तारबाड़ का मुद्दा उठाया।झकोगी के प्रधान रामचंद्र भट्ट ने डांडा क्षेत्र में सहकारिता विभाग से शीघ्र फसल खरीद मण्डी स्थापित करने की मांग की है।
सेमवालगांव के प्रधान रमेश सिंह ने सदन में आरोप लगाया कि कार्य पूर्ण होने पर भी संबंधित जेई मौके पर एमबी बनाने नहीं जा रहा है एवं जाने के लिए तेल के लिए खर्चा मांग रहा है।जिस पर सदन ने तालियां पीटते हुए समर्थन करने पर डीडीओ ने एडीओ पंचायत को मौके पर जाने के निर्देश दिए।
कंडारगांव के प्रधान ने कहा कि उनके प्राथमिक पाठशाला का भवन जीर्ण शीर्ण हो रखा है। तीन वर्षों से भवन निर्माण की मांग कर रहे हैं, किन्तु विभाग दुर्घटना का इन्तजार कर रहा है।उन्होंने शिक्षाधिकारी पर आरोप लगाया कि आपके बच्चे बड़े निजी विद्यालयों में पढ़ रहे होंगे इस लिए आपको सरकारी स्कूलों की कोई चिंता नहीं है।केवल मौटे बेतन लेने के लिए सरकारी नौकरी में हैं।डांग तल्ला के प्रधान ऋषिराम भट्ट ने कहा कि उन्होंने अपने बच्चे गाँव के सरकारी स्कूल में रखे हैं किन्तु कई बार कहने पर भी अभी तक वहाँ मानक अनुरूप अध्यापक नियुक्त नहीं किए गए हैं,जबकि कई शिक्षकों को गैर शिक्षण कार्यों में लगाया गया है
सहायक समाज कल्याण अधिकारी आंचल वेदवाल ने कहा कि सभी पेंशन आवेदन सीएससी सेंटर से ऑनलाइन आवेदन किया जाए,अब ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं।
लंच के बाद बीडीसी बैठक को परिवहन मंत्री चंदन राम दास के निधन की सूचना पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। उसके बाद बैठक को स्थगित किया गया है
बैठक में विभिन्न विभागों की कार्यवाही नहीं हुई जिसका मुख्य कारण परिवहन मंत्री चंदन राम दास जी का आकस्मिक निधन होने पर बैठक स्थगित कर दी गई थी।
इस अवसर पर ज्येष्ठ उप-प्रमुख महाबीर चंद रमोला, कनिष्ठ उप-प्रमुख ज्ञान सिंह,जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार,जिला पंचायत राज अधिकारी मुस्तफा खान,खंड विकास अधिकारी डी पी थपलियाल, सीवीओ डाॅ०आशुतोष जोशी,बीईओ हिमांशु श्रीवास्तव,प्रभारी सीएमएस डाॅ०बुसरा रहमान,डीएचओ आर एस वर्मा, पी एस नेगी लोक निर्माण विभाग, जयवीर रावत,विनोद कोहली जिला पंचायत सदस्य,प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष रविन्द्र राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य धनवीर पुरषोड़ा, अनिल पडियार, ललिता देवी, नीलम देवी, मीना देवी,ग्राम प्रधान नीलम कुमाईं, मुकेश रतूड़ी, परशुराम डोभाल, पुष्पा देवी, शर्मिला देवी, सुशीला देवी, संगीता देवी, रीता देवी, रीना देवी, बुद्धी लाल आर्य,अनिल भट्ट,मनोहर लाल उनियाल,आदि जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS