श्रेष्ठ महर्षि कश्यप एवं निषाद गुह्यू की मनी जयंती
सोनभद्र। बुधवार को समाजवादी पार्टी नि वर्तमान जिलाध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि ऋषि-मुनियों में श्रेष्ठ महर्षि कश्यप एवं निषाद गुह्यू की जयंती जिला पार्टी कार्यालय सोनभद्र पर मनाई गई एवं उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए शत शत नमन किया गया
गोष्ठी को संबोधित करते हुए निवर्तमान जिला अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि दोनों महापुरुषों का जीवन दर्शन मानवता के लिए प्रेरणादायक है।ऋषि और मुनियों का ही देन है कि आज सभी लोग इनके बताए हुए रास्ते पर चल रहे हैं l समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी ने हमेशा ऋषि मुनि का सम्मान करने का काम किया है और उनके आदर्शों पर चलते हुए आज भी गरीब मजदूरों और महिलाओं की लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं।
इस मौके पर मोहम्मद शईद कुरेशी,अनिल प्रधान,राजनाथ यादव,अशोक पटेल,जब्बार खान,पेबारु यादव के साथ दर्जनों लोग दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
COMMENTS