कण्डीसौड़/कमांद।। विश्व पुस्तक दिवस के उपलक्ष पर "वेदान्त सत्य सनातन संस्कृति न्यास"कमांद के द्वारा पुस्तक पाठन पर परिचर्चा गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित करते हुए धार्मिक पुस्तकों का वितरण किया गया
कार्यक्रम का उद्घाटन श्री नागराजा मंदिर समिति कमांद के अध्यक्ष प्रेम सिंह रावत एवं ग्राम प्रधान कमांद के प्रतिनिधि विजय सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।थौलधार ब्लाक के ग्राम चोपड़ा निवासी "वेदान्त सत्य सनातन संस्कृति न्यास"के संस्थापक दयानन्द सिलवाल ने कहा कि विश्व पुस्तक दिवस पर प्रति वर्ष उनके द्वारा धार्मिक पुस्तकों का नि:शुल्क वितरण किय जाता है
न्यास के संस्थापक ने कहा कि मैंने काफी वर्षों से महसूस किया कि समाज में धार्मिक पुस्तकों के अध्ययन के प्रति रुचि घट रही है। इसी से ब्यथित होकर उन्होंने सनातन संस्कृति के संरक्षण एवं धार्मिक पुस्तकों के पठन के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से "वेदान्त सत्य सनातन संस्कृति न्यास" की स्थापना की हैन्यास के संस्थापक ने कहा की गढ़वाल क्षेत्र के दिल्ली में रहने वाले प्रवासियों का न्यास संस्था को बराबर सहयोग मिल रहा है।
विश्व पुस्तक दिवस पर संस्था द्वारा उपस्थित जनसमूह को नि:शुल्क पुस्तक वितरण किया जाता है।उन्होंने ने आह्वान किया कि धार्मिक पुस्तकों के अध्ययन के प्रति बचपन से ही प्रेरित किया जाए।
संस्था के द्वारा पुस्तक बितरण कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने अपने संबोधन में हिंदू धर्म को अपने अपने स्तर से ऊपर उठाने पर बिचार रखें।
इस अवसर पर मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष बृजमोहन सिलस्वाल,कृतीदत्त सिलवाल, जीतमणी,हर्षमोहन, गंभीर जड़धारी, सच्चिदानंद रतूड़ी, गोविन्द प्रसाद, अलेलचंद रमोला, शंकरचंद रमोला, गौरव महर, निर्मला देवी, गुड्डी देवी, राकेश सिलस्वाल पूर्व प्रधान,विशम्बर दत्त,रूप सिंह,अभिषेक नेगी, शांति प्रसाद,सुनील,लाखीराम रतुड़ी,विनोद राणा,घनानंद थपलियाल,ज्ञान सिंह,रमेश,अनिल,दीपक,शुभम,आदि लोग मौजूद रहें।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS