कडींसौड़।।सरकार व वन विभाग के द्वारा जंगली जानवरों को नियंत्रित करने के गंभीर प्रयास नहीं होने से आम जन में आक्रोश बढ़ रहा है।
कण्डीसौड़ तहसील के धमाड़ी निवासी श्रीमती संगीता खण्डूड़ी पत्नि अमित खण्डूड़ी को मैण्डखाल बाजार स्थित घर में शाम छ:बजे बुद्धवार को चार बंदरों ने घर में घुस कर घायल कर दिया।
घायल महिला को उपचार के लिए सीएचसी छाम ले जाना पड़ा, जहाँ डाक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार एवं रेबीज़ टीकाकरण किया गया।
गत सप्ताह घरवालगांव में सांय पांच बजे खेतों में घास चुग रहे पशुओं के लिए घात लगाए गुलदार से आठ वर्षीय बालक बाल-बाल बच गया। पिछले एक सप्ताह के अन्दर सुनारगांव में गुलदार ने दो गायों को अपना निवाला बना दिया। सूरज ढलते ही क्षेत्र में गुलदार का दिखना आम बात हो गई है।
स्थानीय जनता एवं क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन एवं वन विभाग से मांग की है कि समय रहते क्षेत्र में गस्त एवं जागरूक ताकत बढ़ाई जाए। किसी अनहोनी के बाद जागने से क्या फायदा है। साथ ही बंदरों एवं सुअरों के नियन्त्रण के लिए ठोस उपाय करने की मांग की है।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS