''मन की बात''कार्यक्रम का 100वां एपिसोड पूरे प्रदेश भर में सुना गया
उत्तराखंड।। प्रदेश भर में सुना गया प्रधानमंत्री के“मन की बात” कार्यक्रम का 100 वां संस्करण, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में सुनी मन की बात।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल के डीएसए मैदान,मल्लीताल से सुनी पीएम के मन की बात।
मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री के वचनों को प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि “मन की बात” कार्यक्रम ने आज तमाम भारतीयों के जीवन को बदलने का काम किया है। समाज के अंतिम छोर पर काम कर रहे व्यक्ति के समाज के लिए अथक प्रयासों का जिक्र इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री करते हैं जो समाज के लिए प्रेरणादायी है। उन तमाम लोगों का जिक्र भी प्रधानमंत्री ने “मन की बात” में किया है जो चुपचाप समाज सेवा में जुटे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम की ‘मन की बात’ से आज जन-जन जुड़ा हुआ है।
जिला मुख्यालय टिहरी समेत हर जगहों पर देखा गया “मन की बात” कार्यक्रम का 100वां एपिसोड
टिहरी।।“मन की बात”कार्यक्रम के 100वें एपिसोड का सीधा प्रसारण आज जनपद टिहरी गढ़वाल के जिला कलेक्ट्रेट सभागार, विकास भवन सभागार, जनपद के विद्यालयों सहित अनेकों स्थानों में सुना गया।
जिला कलेक्ट्रेट नई टिहरी में कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के सीधा प्रसारण को सुनने हेतु जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने “मन की बात” कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के सीधा प्रसारण के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 100वीं कड़ी का सीधा प्रसारण होना एक ऐतिहासिक और गौरव का क्षण है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “मन की बात” मासिक रेडियो कार्यक्रम का सीधा प्रसारण की शुरूआत 03 अक्टूबर, 2014 को हुई, जिसका आज 100वां एपिसोड है और जिसका सीधा प्रसारण आज दुनियाभर में किया गया। मा. प्रधानमंत्री जी ने “मन की बात” कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के अवसर पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम ने उन्हें जनता से जोड़े रखा। इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता के विचारों और सोच से वाकिफ हुए
जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में आयोजित प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “मन की बात” कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को सुनने हेतु डीडीओ सुनील कुमार, डीटीडीओ अतुल भंडारी, डीईओ वी.के. ढौंडियाल, डीएसटीडीओ साक्षी शर्मा, एसडीएम देवप्रयाग सोनिया पंत सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
“मन की बात” का हर एपिसोड भारत सरकार के विकास कार्यक्रमों को एक दिशा देता है। सी. ए.राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली।
थत्युड़।। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा रेडियो कार्यक्रम पर “मन की बात के 100 वें संस्करण” के प्रसारण कार्यक्रम को पार्टी संगठन के सभी साथियों द्वारा सामूहिकता के साथ सुना गया और उस पर चर्चा की गयी
इस खास अवसर पर माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स के साथ ही यूनेस्को की निदेशक मान की बात के 100 एपीसोड पर पीएम मोदी को बधाई दी व शिक्षा व संस्कृति संरक्षण के महत्व पर विचार जाने।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 100 वें एपीसोड में आम जनमानस के नाम समर्पित ऐतिहासिक रेडियो कार्यक्रम”मन की बात का सीधा प्रसारण जौनपुर के विभिन जगह कार्यक्रम आयोजित हुए।
जिसमे क्षेत्र नैनबाग ,थत्यूड ,कैम्टी सहित ग्राम पंचायतो में मन की बात कार्यक्रम को आम जनता ने को ध्यान पूर्वक सुना ।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कविता रोछैला ,कनिष्ठ प्रमुख समीर पंवार,करण कंडारी , होशियार सिंह ,सब्बल सिंह राणप,अनूप थपलियाल, पृथ्वी सिंह रावत , हीरामणि गॉड , रेशा नौटियाल , विरेन्द्र चंदेल, बलवीर सिंह राणा आदि मौजूद रहे ।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS