थौलधार ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष श्री पाल पवांर ने कांग्रेस कार्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
कण्डीसौड़।।कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार भाजपा सरकार की तानाशाही का पर्दाफाश करने से केन्द्र सरकार बुरी तरह डरी हुई है।
लोकतंत्र की आवाज दबाने के लिए आनन फानन में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता ही समाप्त कर दी गई है।
यह बात थौलधार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त अध्यक्ष श्रीपाल सिंह पंवार ने कण्डीसौड़ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को कांग्रेस संगठन घर-घर तक ले जाएगा।
कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी द्वारा अडाणी मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा गया तो राहुल गांधी को सदन से बाहर करने का षडयंत्र रचकर संसद सदस्यता ही समाप्त करवा दी इससे स्पष्ट होता है कि नरेंद्र मोदी राहुल गांधी से बुरी तरह डरे हुए हैं।
श्रीपाल पंवार ने कहा कि पार्टी द्वारा जो ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है। वह सभी वरिष्ठ जनों के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के सहयोग से निभाने का प्रयास करेंगे एवं धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को पुनर्स्थापित करने का काम करेंगे।इस अवसर पर कांग्रेस के निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष सुमन सिंह गुसाईं,विधानसभा धनोल्टी महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सुमेरी बिष्ट,अनिल बधानी,रमेश ग्रंथी,शूरवीर सिंह राणा, हंसा देवी,जीतमणी नौटियाल,महेश रमोला,बदामू लाल आदि मौजूद रहे।
वन भूमि हस्तांतरण प्रस्तावों पर जिला स्तरीय समिति की बैठक में हुई चर्चा।।
टिहरी।।जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय कक्ष में वन भूमि हस्तांतरण प्रस्तावों पर जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग नरेंद्रनगर, चंबा और टिहरी द्वारा अपने अपने क्षेत्रांतर्गत वन भूमि प्रस्तावों को निर्धारित प्रारूप अनुसूचित जनजाति और परंपरागत वनवासी अधिनियम के अंतर्गत बैठक के कार्यवृत्त पर हस्ताक्षर हेतु प्रस्तुत किए गए। सभी प्रस्तावों पर हस्ताक्षर करने से पूर्व जिलाधिकारी द्वारा एफ.आर.सी. की बैठक व ग्राम सभा की बैठक के प्रस्तावों को जांचा गया।
इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत लालूरी धियाकोटी क्यार्दा की चली तक मिसिंग लिंक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य, विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के अन्तर्गत खम्बाखाल से सिलोडा मोटर मार्ग का निर्माण कार्य, विधानसभा क्षेत्र नरेन्द्रनगर में कुसरैला-बकरोटी मोटर मार्ग के अवशेष भाग का निर्माण कार्य,जिला योजना के अन्तर्गत ग्राम डौर मिलिट्रीगेट बाईपास मोटर मार्ग का निर्माण कार्य, गूलर-भगवासेरा-जमोला मोटर मार्ग के भगवासेरा से घेराधार तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य व पसरखेत से पॅयाथाली-फरसोपानी तक मोटर मार्ग निर्माण कार्य के वन भूमि हस्तांतरण प्रस्तावों पर चर्चा की गई।
समितियों की रिपोर्ट के अनुसार ग्राम पंचायत के अंतर्गत कोई भी अनुसूचित जनजाति क्षेत्र सम्मलित नही है,एवं कोई भी वनवासी निवासरत नहीं है और वन भूमि हस्तांतरण के संबंध में कोई भी आपत्ति प्राप्त नही हुई है।
बैठक में डीएफओ टिहरी वीके सिंह, अधि. अभि. लोनिवि नई टिहरी दिनेश मोहन गुप्ता व चम्बा पीएस नेगी, समाज कल्याण अधिकारी केएस चौहान,साहब सिंह सैनी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS