अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं ने निकाला जागरूकता रैली
राबर्ट्सगंज नगर स्थित सीएमओ कार्यालय से नगर में लगाई गई फेरी
प्रभारी सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर संबंधों को किया जागरूक
सोनभद्र। अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस 08 मार्च 2023 के उपलक्ष में रविवार को जनपद सोनभद्र में महिला अधिकारो के प्रति जन जागरूकता हेतु "स्वस्थ महिला स्वस्थ भारत" थीम पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारम्भ कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी परिसर से प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर आरजी यादव द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। रैली में विभिन्न स्लोगन जैसे कि "वह देश है महान, जो करता है नारी का सम्मन ।। " "देश को स्वस्थ बनाना है, तो महिलाओं को पढाना है ।।" "धरती जैसी सहनशीलता नारी में, पानी जैसी शीतलता नारी में ।।" इत्यादि एवं आई०ई०सी० के माध्यम से महिला अधिकार एवं महिला स्वास्थ्य के प्रति जन समुदाय को जागरूक किया गया। उक्त रैली में ए०सी०एम०ओ० डा० प्रेमनाथ, डा० जगदीश प्रसाद, श्री सौरभ सिंह, श्री राकेश कुमार कन्नौजिया, श्री राहुल कुमार कन्नौजिया, श्री मनोज कुमार आदि अधिकार / कर्मचारियो एवं ए०एन०एम०, आशा, साई नर्सिंग कालेज की छात्राओं तथा शहरी क्षेत्र की महिलाओ के द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
COMMENTS