श्रीराम जन्मोत्सव कार्यक्रम का भव्य तरीेके से किया गया आयोजन
सोनभद्र।श्रीराम जन्मोत्सव का आयोजन आज होटल अरिहन्त राबर्ट्सगंज के परिसर में शहीद उद्यान ट्रस्ट द्वारा किया गया इस अवसर पर सिक्किम राज्य के राज्यपाल मा0 श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मलित हुये इस दौरान मा0 राज्यपाल महोदय ने प्रभू श्रीराम भगवान के आदर्श जीवन पर लगायी गयी छाया चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया इसके पश्चात मा0 राज्यपाल महोदय भगवान प्रभु श्रीराम जी के जन्मोत्सव में सम्मलित हुए भगवान श्रीराम जी के जन्मोत्सव के समय ‘‘भय प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशिल्या हित कारी‘‘ की आरती मा0 राज्यपाल महोदय द्वारा की गयी इस दौरान मा0 राज्यपाल महोदय ने अपने सम्बोधन के दौरान कहा कि भगवना प्रभु श्रीराम जी के जन्मोत्सव में सम्मलित होकर अपने को गौरवानित महसूस कर रहा हॅू उन्होने कहा कि भगवान प्रभू श्रीराम जी का ‘‘ जो शील है और विनय है, भगवान श्रीराम जी का जो धैर्य है लोग कहते है कि भगवान श्रीराम जी का धैर्य हिमालय जैसा है और समुन्द्र जैसा ही शान्त चित है भगवान श्रीराम जी के जन्मोत्सव में जब हम भागीदारी करते है तो प्रभू का अवतार किस लिए समय-समय पर विभिन्न रूपों हुआ इस बात की चर्चा करते है भगवान ने समय-समय पर विभिन्न रूपों में अवतार लेकर समाज को एक सुखद जीवन जीने के आदर्श को बताया है मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम जी का जीवन चरित्र एक आदर्श चरित्र है। इस दौरान उन्होने सिक्किम राज्य के विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि सिक्किम राज्य बहुत ही सुन्दर राज्य है जिसमें अनेक पर्यटन स्थल है, कानून व्यवस्था बेहतर है और भ्रष्टाचार भी नहीं है और लोगों में आपसी समांजस्य भी बेहतर है।
इस दौरान मा0 राज्यपाल महोदय ने सोनभद्र में प्रभु श्रीराम के सन्दर्भ पर आधारित पुस्तिका का विमोचन भी किया जिसके लेखक श्री विजय शंकर चतुर्वेदी है, इस दौरान पद्मविभूषण से सम्मानित श्री छंन्नूलाल मिश्र जी ने होली खेले मसाने में सोहर गीत की सुन्दर व मन मोहक प्रस्तुति की, इसी दौरान पद्मश्री अजिता श्रीवास्तव ने सोहर गीत की सुन्दर प्रस्तुति की, प्रोफेसर नम्रता ने बधाई गीत की प्रस्तुति की। इस दौरान राज्यपाल महोदय को इन्डोनेशिया से मगाई गयी श्रीराम की मूर्ति भेंट की गयी। इस दौरान सबही प्रिय राम विषय पर काशी प्रान्त के प्रान्त प्रचारक रमेश जी ने भी सम्बोधन किया, विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय सह मंत्री अम्बरीश ने भी उद्बोधन किया इस दौरान आदिवासी कलाकारों द्वारा करमा नृत्य की सुन्दर प्रस्तुति की गयी। इस दौरान सदर विधायक श्री भूपेश चैबे, विधायक घोरावल डाॅ0 अनिल कुमार मौर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अजीत चैबे, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री सहदेव कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक श्री कालू सिंह, उप जिलाधिकारी सदर शैलेन्द्र कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी घोरावल रमेश कुमार, पूर्व चेयरमैन विजय कुमार जैन, वरिष्ठ समाजसेवी गणेश कुमार सहित सम्मानित जन प्रतिनिधगण व अधिकारीगण उपस्थित रहें।
COMMENTS