थाना कंडीसौड़ क्षेत्र के नगुण भवान मार्ग पर एक वाहन हुआ दुर्घटनाग्रसत।
कण्डीसौड़।। देहरादून से चिन्यालीसौड़ जा रहा पिकअप वाहन नगुन-भवान-देहरादून मोटर मार्ग पर छाम थाना क्षेत्र में नागराजाधार मठियाली के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर मयफोर्स पहुंची थाना छाम पुलिस के द्वारा वाहन चालक को रेस्क्यू कर सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया गया।
थाना निरीक्षक छाम प्रदीप पंत ने बताया कि पिकप वाहन UK07CB/8565 परचून का सामान लेकर देहरादून से चिन्यालीसौड़ की तरफ जा रहा था।
नगुन- भवान -देहरादून मार्ग पर नागराजाधार मठियाली के बीच प्रातः लगभग नौ बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
दुर्घटना में वाहन चालक जितेन्द्र पुत्र कृष्णमूर्ति निवासी राजपुर देहरादून गंभीर घायल हो गया,जिसे रेस्क्यू कर सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया गया वाहन में केवल चालक ही सवार था।
प्राथमिक उपचार के बाद चालक को जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी रैफर कर दिया गया है।
COMMENTS