कण्डीसौड़।। छाम-मैण्डखाल मोटर मार्ग पर इडियान में सड़क पर तालाब में तब्दील हो गए गढ्ढों को लेकर प्रगति मीडिया ने समाचार प्रशारित किया था,जिस पर खबर का असर दिखा है।मुख्यमंत्री के पीआरओ मुलायम सिंह रावत से जब प्रगति मीडिया ने उनके गांव में सड़क के बारे बताया तो उन्होंने कहा की मेरे द्वारा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग चम्बा को शीघ्र संघान लेने के निर्देश दिए गए है।जिस पर विभाग ने संज्ञान लेते हुए गुरुवार से जेसीबी मशीन से मिट्टी बिछा कर गढ्ढों को भरने का काम प्रारम्भ कर दिया है।
मौके पर मौजूद लोनिवि० के अवर अभियन्ता अमित लेखवार ने बताया कि विभागीय उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अस्थायी रूप से जन सुविधा को देखते हुए गढ्ढों को भरने का कार्य किया जा रहा है। स्थाई समाधान के लिए पैचिंग कार्य हेतु प्राक्कलन बनाने के निर्देश मिले हैं।शीघ्र ही पैचिंग कार्य कर सड़क का सुधारीकरण कर दिया जाएगा।कार्य की निगरानी हेतु वर्क एजेंट सुन्दर सिंह गौनियाल एवं मेट अनिल खण्डूड़ी को तैनात किया गया है।
खबर का असर होने पर ग्राम प्रधान श्रीमती शर्मिला देवी, राजेन्द्र कोहली,महेश रावत,ने प्रगति मीडिया का धन्यवाद करते हुए कहा कि विभाग द्वारा सुधारीकरण का कार्य कर रहा है,वह सिर्फ लीपापोती है।जब तक डामरीकरण नहीं किया जाता है।
एवं जसपुर बैडं से मैंडखाल तक नारदाना नहीं खोला जाता है। तब तक बारिश होने पर फिर यही हाल होते रहेंगे,साथ ही मिट्टी कटान से अनुसूचित जाति के गरीब सौणू लाल के मकान को खतरा हो गया है। वहाँ पर अविलम्ब पक्की दीवार का निर्माण किया जाना आवश्यक है।प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS