पात्र किसानों के हित की होगी सहकारिता समिति-जगत मोहन
साधन सहकारी समिति पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष व डायरेक्टर को दिलाया गया शपथ
किसानों के हित के लिए हर लड़ाई लड़ने को रहेंगे तत्पर
सोनभद्र। जिला मुख्यालय स्थित साधन सहकारी समिति सजोर में बुधवार को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ,डायरेक्टर पद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई गोपनीयता की शपथ।
वही साधन सहकारी समिति सजोर में सपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि एडीसीओ रावटसगंज अजय कुमार व सतीश कुमार सिंह एरिया मैनेजर इफको के द्वारा वहां मौजूद सजोर साधन सहकारी समिति नवनिर्वाचित अध्यक्ष जगत मोहन मिश्रा व उपाध्यक्ष विवेक कुमार चतुर्वेदी व डायरेक्टर चंद्र भूषण पांडेय, दुलारी देवी, विवेक चतुर्वेदी, निर्मला देवी, आशुतोष मिश्रा को गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए जिम्मेदारियों से कराया अवगत। वही अजय कुमार एडीसीयू ने वहां मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि किसान के हित को लेकर पदाधिकारियों को अवगत कराया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष जगत मोहन मिश्रा किसानों व उपाध्यक्ष डायरेक्टर को भरोसा दिलाते हुए उनके हित व किसानों के सहयोग के साथ हर वह लड़ाई लड़ने को तत्पर होंगे जिसके लिए किसानों का लाभ हो सके किसी भी प्रकार से किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा खाद बीज व धान खरीद को लेकर विशेष तौर पर वरीयता किसानों को दिलाया जाएगा जिससे कि केंद्रों पर किसी प्रकार से किसानों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। वही अध्यक्ष ने बताया कि सचिव शैलेंद्र त्रिपाठी को बताया गया है कि सहकारी समिति पर किसी भी प्रकार से किसानों के साथ दुर्व्यवहार ना हो पाए इस मौके पर राजेंद्र मिश्रा, सिद्धि नाथ, उमेश पाण्डेय ,रामकेश पटेल, शिव प्रशाद , , मनोज चौबे, अशोक मौर्य, गोपाल,श्यामबिहारी चौबे, उमेश पांडेय व समिति तथा ग्राम के सभी लोग उपस्थित रहे।
COMMENTS