*नेहरू युवा केन्द द्वारा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन* -
सोनभद्र। नेहरू युवा केन्द सोनभद्र द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ऐलाही खैराही रेलवे स्टेशन के मैदान में मुख्य अतिथि अखिलेश यादव ग्राम विकास अधिकारी एव राम प्रताप मिश्रा दादा ग्राम प्रधान एव सुभाष यादव समाजसेवी ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण करके खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
बालीबाल का उद्घाटन मैच ऐलाही बनाम ओबरा के बीच खेला गया जिसमें ओबरा 2-1 से विजयी रही। बालीबाल में कुल 16 टीमों व कबड्डी की 6 टीम ने प्रतिभाग किया। बालीबाल का फ़ाइनल मैच ऐलाही बनाम तुलापुर के बीच खेला गया जिसमें तुलापुर टीम 2-1 से विजयी हुयीं। तुलापुर विजेता व ऐलाही उपविजेता रहीं। कबड्डी का फाइनल मैच गुरेठ बनाम भवानीपुर के बीच खेला गया जिसमें गुरेठ विजेता उपविजेता भवानीपुर हुयीं।
400 मीटर दौड़ में यश जायसवाल प्रथम, राकेश मौर्य द्वितीय व दिलीप यादव तृतीय स्थान प्राप्त किए और 800 सौ मीटर दौड़ में अजय प्रथम धर्मवीर द्वितीय मोनू तृतीय स्थान प्राप्त किए। ऊँची कूद में रमेश गिरी प्रथम सोनू द्वितीय भुवनेश्वर तृतीय स्थान प्राप्त किए और लंबी कूद में रंजीत प्रथम राहुल द्वितीय नीरज तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेता व उप विजेता एव प्रथम द्वितीय तृतीय प्रतिभागियों को ट्राफी, किट एवं प्रमाणपत्र पुरस्कार का वितरण समापन के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल व भारतीय विधिक सहायता एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप जायसवाल ने दिया। ग्राम प्रधान ऐलाही अनिल यादव ने आभार व्यक्त किया। खेलकूद का संचालन अमित सिंह व भुवनेश्वर गोस्वामी ने किया। निर्णायक मंडल में राकेश सिंह, सुशील, प्रवीण, श्रीपति त्रिपाठी थे। इस मौके पर मुख्य रूप से वीरभद्र, सियाराम, धर्मराज यादव, सिराज अहमद, मनोज सिंह, शैलेश यादव, सोनू गिरी, मोनू, प्रदीप कुमार, सदानंद सहित ग्राम वासी मौजूद रहें।
COMMENTS