राजस्थान मेहंदीपुर बालाजी के पास उदयपुरा गांव में आज गणगौर का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया.
नन्ही मुन्नी बच्चियों के साथ दूल्हा दुल्हन का बनकर गणगौर तीज को डीजे के साथ नाच गाने करती हुई.
बालिका पूरे गांव में गणगौर निकाली गई एवं गांव के चारों तरफ डीजे के साथ गणगौर की रैली निकाली गई.
गणगौर का त्योहार उदयपुरा गांव में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है उदयपुर गांव के ग्राम वासियों बताया कि यह परंपरा बुजुर्ग से चली आ रही है.
...........................................
राजस्थान मेहंदीपुर बालाजी के करीब मंडावर के पास के भूडा गांव राजगढ़ एवं दौसा जिला के कई गांवों में भाई बरसात हुई.
बरसात के साथ ओला की बौछार हुई जिससे गांव की फसल को काफी नुकसान हो गया किसान लोग बहुत नुकसान में है खड़ी फसलों पर बरसात से काफी नुकसान किसान लोग बहुत दुखी.
COMMENTS