मानवाधिकार की रक्षा एवं निशुल्क कानूनी सहायता के लिए एसोसिएशन का गठन किया गया है - एड पवन कुमार सिंह सोनभद्र। भारतीय विधिक सहायता एसोसिएशन की एक बैठक अशोकनगर रावटसगंज सोनभद्र में दिन के 11:00 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें संस्था के पदाधिकारियों की नियुक्ति तथा अग्रिम कार्यक्रम पर विचार विमर्श किया गया।
राष्ट्रीय संयोजक एड पवन कुमार सिंह ने बताया कि निशुल्क मानवाधिकार एवं कानूनी सहायता के लिए समर्पित भारतीय विधिक सहायता एसोसिएशन एक गैर सरकारी संस्था है। जो अपने उद्देश्यो कार्यों और क्षेत्रों में उपसमितियों के गठन से मानवाधिकार, समाज सेवा एवं भारतीय की जन जनमानस की समस्याओं के निराकरण में अपने सहयोग और प्रयासो का उद्घोष करती है। एसोसिएशन सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं के प्रति समाज को जागरूक करना, प्राप्त करने के लिये प्रेरित करना एवं क्रियांवायन के लिये मार्ग प्रशस्त करने का कार्य करके शासन को सहयोग प्रदान करती है। साथ ही संस्था समाज को न्यायायिक, नैतिक और संवैधानिक दायित्वों का बोध कराकर मार्ग दर्शन करके समाज सेवा भी करती है।
संरक्षक इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने कहा मनुष्य योनि में जन्म लेने वाले प्रत्येक प्राणी की एक गरिमा होती है, इस कारण वह अपने आप में बहुमूल्य है, और मनुष्य होने के नाते उसे गरिमामय जीवन जीने का पूरा अधिकार है, इसलिए पैदा होते ही प्रकृति उसे वे सब अधिकार प्रदान करती है जो एक मानव जाति के अस्तित्व के लिये ज़रूरी हैं। कोई भी व्यक्ति या राज्य किसी अन्य व्यक्ति से उन अधिकारों को छीन नहीं सकता है। ऐसे में मानव अधिकारों की रक्षा एसोसिएशन करता है।
राष्ट्रीय महासचिव एड मनीष रंजन ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष पर एडवोकेट रणधीर सिंह को तथा बिहार प्रदेश अध्यक्ष पद पर एडवोकेट संतोष कुमार चतुर्वेदी तथा श्री राजेश सिंह क्षत्रिय को प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया ! इस अवसर पर पांच लोगों को सम्मानित किया गया ! इस अवसर पर काकू सिंह, नवीन कुमार पांडेय एड, मनोज जायसवाल एड, रामेश्वरनाथ पांडेय, ईश्वर जायसवाल एड, अशोक कनौजिया एड, शशि कुमार, दीपनारायण पटेल, अनिल कुमार सिंह एड आदि लोग उपस्थित रहे।
COMMENTS