कण्डीसौड़।। थाना छाम क्षेत्र के एक गाँव की एक महिला द्वारा थाना छाम में अपने साथ पच्चीस लाख रुपये साइबर ठगी का मामला दर्ज कराया है।जिससे जिला पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा है।
उच्चाधिकारियों के निर्देशन में गहनता से जांच की जा रही है।
थाना प्रभारी प्रदीप पंत ने बताया कि एक महिला द्वारा शुक्रवार को लगभग पच्चीस लाख रुपये ठगी का मामला दर्ज कराया है।
महिला ने तहरीर में कहा है कि उसका बारह वर्ष का बेटा बीमार रहता है,उसने बच्चे के उपचार के लिए ऑनलाइन दवाईयां मंगाई थी।कुछ दिन बाद उसे एक रजिस्ट्री पत्र मिला जिसमें लिखा था कि आपको बच्चे के ईलाज के लिए कंपनी पन्द्रह लाख रुपये सहायता करेगी,आपको कुछ धनराशि जमा करनी होगी इस तरह वह उनके बहकावे में आ गई और अब तक उसने लगभग पच्चीस लाख रुपये उनके बताए खाते में डाल दिए हैं। उक्त महिला उसे लगातार धमकी दी जाती रही कि तुम्हें इनकमटैक्स विभाग में फंसा दिया जाएगा, उसने तमाम रुपये अपनी जान पहचान व रिश्तेदारों से लिए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।
बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी चम्बा के निर्देशन में गहनता से विवेचना की जा रही है।
पुलिस साइबर टीम द्वारा छाम थाना पहुंचकर आवश्यक जानकारी भी जुटाई गई है।
थाना छाम पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की जाती है, कि वह इस तरह के झांसे में न आएं,जागरूक रहें,किसी अनजान से फोन संपर्क व लेन देन न करें। पुलिस द्वारा निरन्तर जागरूक भी किया जाता है।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS