राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी के पास उदयपुरागांव में आज होली दहन किया गया होली दहन को पूरा गांव में धूमधाम से होली को दहन किया.
गांव वालों ने पहले होली के चारों तरफ परिक्रमा लगाई और इसके बाद में होली दहन की गई बड़े धूमधाम के साथ उदयपुरा गांव में होली का त्यौहार मनाया जाता है.
मेहंदीपुर बालाजी होली का लक्की मेरा चलता हुआ लकी मेले स्टेटस यात्री बालाजी महाराज के दर्शन करने के लिए पधार रहे हैं और बालाजी महाराज का सिंगार महंत नरेश पुरी जी महाराज ने सोना का चोला चढ़ा के बालाजी महाराज की सिंगार की बालाजी महाराजा का यह मेला 2 दिन से चल रहा है 6 दिन का मेला होता है 6 दिन में हजारों की तादाद में यात्री यहां होली का त्यौहार मनाने के लिए आते हैं और बालाजी महाराज से होली खेल के यात्री सुख शांति से अपने घर को लौटते हैं.
बालाजी महाराज का दर्शन करके और उनका प्रसाद ग्रहण करके अपनी मनोकामना मानते हैं और अपनी मन्नत मांग कर उनके दर्शन करके सभी सुख शांति से यह होली का त्यौहार मनाते हैं.
COMMENTS