स्योहारा।अचानक शुरू हुए गर्मी के एहसास को आज शुरू हुई बारिश व ठंडी हवाओं ने फिर बदल डाला.
स्योहारा।अचानक शुरू हुए गर्मी के एहसास को आज शुरू हुई बारिश व ठंडी हवाओं ने फिर बदल डाला.
गर्म कपड़ों को त्याग चुके लोगो को आज फिर उन्ही का सहारा लेना पड़ा ,मौसम विभाग की माने तो अभी दो दिन तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा और बारिश के साथ ओलो की भी संभावना जताई जा रही है, बरहाल आज से शुरू हुई इस बारिश ने मौसम सुहावना कर डाला ।
सहसपुर में भी हवाओं के साथ दिन भर रही बूंदाबांदी
सहसपुर नगर में व ग्रामीण क्षेत्र के आसपास क दिन भर बूंदाबांदी होने कारण जनजीवन अस्त व्यस्त रहा।
प्राप्त समाचार के अनुसार सहसपुर के मौहल्ला हकीमपुरा, इतवारा बाजार व रियासत के सामने लगे फढ़ फलों का ठेला आदि दुकानदारों का सामान अंदर नजर आया।
वही स्कूल क्या बच्चे भी भीगते नजर आए।
कुछ दुकानदार खाली में बैठे मोबाइल व अखबार पढ़ते नजर आए।
बूंदाबांदी व रुक रुक के तेज़ बारिश की प्रक्रिया से जनजीवन अस्त व्यस्त रहा।
वही दूसरी ओर मोहल्ला नई सराय में मकान पर डल रहा मशीन द्वारा लिंटर का कार्य भी रुका रहा।
...........................
सर सैयद मेमोरियल पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल घोषित, प्रतिभाशाली बच्चे हुए पुरस्कृत।
बिजनौर स्योहारा । नगर के मोहल्ला मिल्कियान सादात में स्थित सर सैयद मेमोरियल पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया जिसमें समस्त बच्चे उत्तीर्ण हुए। प्रधानाचार्य मोनिस जैदी ने बताया कि मंतशा इमरान, शाद रौनक जोया,सोफिया ,सानिया प्रथम स्थान हासिल द्वितीय स्थान तालिब इकरा इमरान ,अल्तमश ,सलमान ,अलीशा फातमा, तालिब तृतीय स्थान पर अलीजा मदीहा नूर समरीन अल्फिशा अमान आदि बच्चे रहे वरिष्ठ अध्यापक सय्यदा फातिमा व दानिश जैदी सहायक अध्यापक आयशा, फुरकान ,गुलनशी ,इलमा आसिफ ,माहिम आसिफ फरहान अहमद अध्यापिका फिजा परवीन का बच्चो को लगन व मेहनत से शिक्षा देने पर आभार व्यक्त करते हुये जानकारी दी कि सर सैयद मेमोरियल पब्लिक स्कूल कक्षा एक से कक्षा 5 तक के बच्चों को शिक्षा देता है जैसे समस्त आधुनिक विषय गणित अंग्रेजी कम्प्यूटर सांइस आदि की शिक्षा दी जाती है।
संवाददाता मौ कासिम स्योहारा/बिजनौर
COMMENTS