झोलाछाप डॉक्टर दीपक विश्वास का क्लीनिक हुआ सील......
बिना सक्षम डिग्री के कई वर्षों से दीपक विश्वास कर रहा इलाज गलत इलाज से एक व्यक्ति का कट गया था पैर
सिवनी जिले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की निष्क्रियता के कारण गांव गांव में झोलाछाप डॉक्टरों का जाल फैला हुआ है जो भोले.भाले ग्रामीणों का गलत इलाज करते हुए उनकी जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं बताया जाता है कि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग अमला राजस्व विभाग अमला और पुलिस विभाग का अमला घंसौर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले मेहता गांव पहुंचे जहां उन्होंने दीपक विश्वास नामक बंगाली डॉक्टर के क्लीनिक को सील कर दिया इस कार्रवाई के बाद एक बार फिर यह सवाल उठने लगे हैं कि जो काम स्वास्थ्य विभाग अमले को पहले करना चाहिए था वह काम इतनी देर से क्यों किया जा रहा है
गलत इलाज के कारण सुम्मी लाल का कट गया पैर
जिले में कई ऐसे झोलाछाप डॉक्टर है जो गांव.गांव में क्लीनिक खोलकर बैठे हुए हैं और ग्रामीणों का इलाज कर रहे हैं जिनके डिग्रियों की जांच स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा नहीं की जाती अनुभव की कमी के कारण झोलाछाप डॉक्टर कई लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और गलत इलाज करते हुए उनका जीवन खराब कर रहे हैं ऐसा ही कुछ मेहता में क्लीनिक चलाने वाले बंगाली डॉक्टर दीपक विश्वास ने किया बताया जाता है कि घंसौर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ब्रह्मपुरी गांव के निवासी चुन्नी लाल यादव के पैर में एक छोटी सी कुछ बीमारी हुई थी जिसका इलाज कराने के लिए सुनीलाल बंगाली डॉक्टर दीपक विश्वास के पास गया तब दीपक विश्वास ने उंगली में कैंसर बताकर उसका इलाज कर दिया बताया जाता है कि दीपक विश्वास ने पैर से उंगली काट कर अलग कर दिया गया था जिसके बाद सुननी लाल यादव के पैरों में तकलीफ बढ़ने लगी थी और पैर जलने लगा था जिसके चलते चुन्नीलाल कोई भी काम नहीं कर पा रहा था जब सुनीलाल झोलाछाप डॉक्टर विश्वास से फोन पर बात करना चाहता था तो वह उसे टालमटोल करते रहा जिसके बाद पीड़ित मंडलापैरों से विकलांग हो गया जिससे उसके परिवार के सामने आर्थिक संकट आ गया आश्चर्य इस बात का है कि गलत इलाज के कारण पैर कट जाने की जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी थी लेकिन स्थानीय प्रशासन ने बंगाली झोलाछाप डॉक्टर के विरुद्ध किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं किया जब यह पूरा मामला मीडिया में आया तब जिम्मेदार अधिकारियों की नींद खुली और वह बुधवार को टीम के साथ मेहता पहुंचे जहां बंगाली डॉक्टर दीपक विश्वास की क्लीनिक सील कर दिया देखना यह है कि दीपक विश्वास की क्लीनिक कितने दिनों तक शील रहती है
क्या गलत इलाज करने वाले बंगाली डॉक्टर के विरुद्ध होगी एफआईआर दर्ज
बंगाली डॉक्टर दीपक विश्वास के द्वारा गलत इलाज करने से सुनी लाल यादव का पैर खराब हो गया और वह अब लंगड़ कर चलता हैफिलहाल राजस्व विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दीपक विश्वास की क्लीनिक को सील तो कर दिया लेकिन सवाल अब भी वही है कि क्या ऐसे लापरवाह डॉक्टर के विरुद्ध प्रशासन एफ आई आर दर्ज करते हुए अपराधिक मामला पंजीबद्ध करेगा या मात्र क्लीनिक सील करते हुए स्वास्थ्य विभाग हमला अपनी जिम्मेदारियों से बजेगा वैसे जानकारों की मानें तो क्लीनिक सील करने के साथ.साथ स्वास्थ विभाग हमले को डॉक्टर विश्वास के डिग्रियों की जांच भी करना चाहिए ताकि पता चल सके कि डॉ विश्वास के पास ऐसी डिग्री है या नहीं जिस आधार पर वह मरीजों का इलाज करने में सक्षम हो
COMMENTS