सेंटरों के विजिट कर मनाएं निक्षय एकिकीकृत दिवस
घोरावल ब्लॉक के शाहगंज,धुटर,मोकरसिम,बैडांड,तिलौली, खारुवाव हुए विजिट
सोनभद्र। नोडल अधिकारी डॉ आर जी यादव के आदेशानुसार बुधवार को टीवी एवं कुष्ठ की एकीकृत टीम द्वारा घोरावल ब्लॉक के शाहगंज धुटर मोकरसिम बैडांड तिलौली खारुवाव ब्लॉक सेंटरो का विजिट किया गया इस दौरान वहां मौजूद संबंधित विभागीय कर्मचारियों को जानकारी लेते हुए कई बिंदुओं से कराया अवगत।
वही समन्वय सतीश चंद्र सोनकर व कुष्ठ विभाग से पुष्पेंद्र शुक्ला पीके निगम की 3 सदस्य टीम द्वारा घोरावल ब्लॉक के शाहगंज धुटर मोकरसिम बैडांड तिलौली खारुवाव ब्लॉक सेंटरो का विजिट किया गया और उन्हें किये गए OPD का10% टी बी के जाँच लिये निर्देशित किया गया,कुष्ठ एवं टी बी के लक्षण एवं उपचार के बारे मे जानकारी दी गयी तथा बताया गया की opd के 10% मरीजों को अपने नजदीकी सेंटर पर रेफेर किया करे वही पुष्पेंद्र शुक्ला ने बताया कि जिलेभर के सेंटरों पर आज मनाया गया निक्षय एकिकीकृत दिवस और इस दौरान मौजूद लोगों को भी संबंधित विभागीय कर्मचारियों द्वारा आमजन को जागरूक करने प्रेरित कर टीवी व अन्य समस्याओं संबंधित जानकारी से अवगत कराया गया संबंधित दवा भी उपलब्ध कराई गई।
COMMENTS