पूर्वांचल नव निर्माण मंच के स्थापना दिवस पर पूर्वांचल राज्य निर्माण की हुई मांग
सोनभद्र।अलग पूर्वांचल राज्य स्थापना की मांग करने वाले पूर्वांचल नव निर्माण मंच के लोगों ने धूमधाम से मनाया मंच का स्थापना दिवस।
स्थापना दिवस के अवसर पर दो दिवसीय भजन कीर्तन तथा सामाजिक संवाद के बाद हवन करते हुए विशाल भंडारे के आयोजन के बाद समापन शनिवार को हुआ।
स्थापना दिवस पर जुटे भारी संख्या में साधुओं को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित करते हुए पूर्वांचल नव निर्माण मंच के नेता श्रीकांत त्रिपाठी तथा गिरीश पाण्डेय ने कहा कि सोनभद्र सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश में विकास की रफ्तार कच्छप जैसी है। यही कारण है कि बिहार के बाद सर्वाधिक बेरोजगार पूर्वी उत्तर प्रदेश से रोजगार के लिए पलायन करने के लिए विवश होते हैं और दूर राज्यों में जाकर जीवन यापन करते हैं।
नेता द्वय ने कहा कि पूर्वांचल राज्य स्थापना के लिए पूर्वांचल नव निर्माण मंच संकल्पित है। नेता द्वय ने कहा कि शीघ्र ही पूर्वांचल राज्य स्थापना की मांग को लेकर बड़े पैमाने पर आंदोलन पूर्वांचल नव निर्माण मंच के बैनर तले किया जायेगा।
मंच के महासचिव सुर्य प्रकाश चौबे ने सोनभद्र में व्यापक स्तर पर बढ़ते भ्रष्टाचार पर चिंता जताते हुए कहा कि पूर्वांचल राज्य की मांग के साथ साथ पूर्वांचल नव निर्माण मंच जनपद के विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ भी सड़क पर संघर्ष करेगा।
इस मौके पर संत उदल दास, जितेंद्र चौबे, मुन्ना मालिक, भूषण, रामदेव, राजेश पटेल, काशीनाथ, श्रीकांत सिंह, रमाकांत तिवारी, लव, विरेन्द्र, भोला पाण्डेय, शंभू सिंह, राम निहोरा सिंह, रमेश, रमाशंकर, पिंटू पटेल, अनिल तिवारी, विमलेश मिश्रा, कृष्ण, उपेन्द्र देव, राज चौधरी, रवि शेखर, सुदामा, सहित सैकड़ों लोगों ने स्थापना दिवस में हिस्सा लिया।
COMMENTS