विकसित,स्वर्णिम वा समृद्ध भारत निर्माण हेतु कारगर साबित होगा आम बजट--दिलीप पाण्डेय.
उमरिया।अमृतकाल' का आम बजट 2023-24 एक लोक कल्याणकारी बजट है। यह सर्वसमावेषी है। यह गांव, गरीब, किसान, आदिवासी, दलित, पिछड़ों, शोषितों, वंचितों और आर्थिक रूप से कमजोर तथा मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट है।
निश्चितरूप से यह बजट देश के नागरिकों को सामाजिक न्याय, समानता, सम्मान और समान अवसर प्रदान करने वाला बजट है।भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रहित एवं अंत्योदय कल्याण के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ कार्य कर रही है। सबका हित हो राष्ट्र की उन्नति हो इस हेतु बजट में महत्वपूर्ण बातों को समाहित किया गया है जो सबका साथ सबके विकाश की पंक्तिओ को चरितार्थ करेगा। सर्व स्पर्शी, सर्व समावेशी एवं देश के जन-जन के सर्वांगीण कल्याण हेतु समर्पित आम बजट के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री मोदी जी आदरणीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी एवं सहयोगी टीम को भाजपा जिला उमरिया की तरफ से आत्मीय बधाई देता हूं।उन्नति के हर क्षेत्र में भारत का मध्यम वर्ग एक प्रमुख धारा बना हुआ है। समृद्ध और विकसित राष्ट्र का सपना पूरा करने के लिए मध्यम वर्ग एक बहुत बड़ी ताकत है। जिसके लिए हम दृढ़ संकल्पित है। इस वर्ग को सशक्त बनाने के लिए टैक्स रेट को कम किया है। जो मध्यम वर्ग के हित मे लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय है।वर्ष 2014 की तुलना में इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश पर 400% से ज्यादा की वृद्धि की गई है।इस बार इंफ्रास्ट्रक्चर पर 10लाख करोड़ रुपये का अभूतपूर्व निवेश होगा। यह निवेश युवाओं के लिए रोजगार और एक बड़ी आबादी को आय के नए अवसर देगा। आम बजट 2023-24 का एजेंडा है, नागरिकों के लिए प्रचुर अवसर उपलब्ध कराना, विकास और रोजगार सृजन को मजबूत प्रोत्साहन प्रदान करना और व्यापक आर्थिक स्थिरता को मजबूत करना।आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व वा मार्गदर्शन में भारत नित नए आयाम हासिल कर रहा है सफलता की बुलंदियो को छू रहा है विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर हम बढ़ रहे है इस महत्वपूर्ण समय मे यह बजट नींव का पत्थर साबित होगा। अर्थात मजबूत नींव पर ही बड़ी इमारत का निर्माण किया जा सकता है ठीक इसी तरह के भावों को बजट में समाहित किया गया है।इस बजट में देश के पारंपरिक कारीगरों व शिल्पकारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की शुरुआत का निर्णय लिया गया है।यह निर्णय विश्वकर्माओं को अपने उत्पादों की गुणवत्ता और मार्केट तक पहुंच बढ़ाने में सक्षम बनाने के साथ उनके जीवन में बड़ा बदलाव लाएगा।बजट में सहकारिता एवं किसान कल्याण के लिए जो प्रावधान किए गए है निश्चितरूप से उनके दूरगामी एवं सकारात्मक परिणाम आएंगे मोदी सरकार ‘सहकार से समृद्धि’ के मंत्र पर चल सहकारिता के माध्यम से करोड़ों लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए संकल्पित भाव से कार्य कर रही है।आज बजट में सहकारिता क्षेत्र को सशक्त करने के लिए किये गए अभूतपूर्व निर्णय इसी संकल्प का प्रतीक हैं।किसी भी देश के भविष्य की नींव उसकी शिक्षित व हुनर युक्त युवा पीढ़ी होती है। युवाओं को अध्ययन मटेरियल उपलब्ध कराने के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने के निर्णय का मैं हृदय से स्वागत करता हूँ।बजट में मात्रशक्तिओ के हितों का ध्यान रखना सरकार की महिला शशक्तिकरण की दृढ़ इच्छाशक्ति का धोतक है।आजादी के अमृत काल मे महिला सम्मान बचत पत्र जारी किए जाएंगे जिनकी अवधि दो साल के लिए होगी और इनके तहत किसी महिला या बालिका के नाम से दो साल के लिए, दो लाख रुपये जमा करवाए जा सकेंगे। इसपर सरकार द्वारा 𝟕.𝟕𝟓% ब्याज दिया जाएगा।रेल्वे को नई उड़ान देने के लिए विश्व इस्तर की सुविधाओं से युक्त करने के लिए सरकार द्वारा महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे है। इसमे 2.4 लाख करोड़ का निवेश किया जाएगा।आम बजट 2023-2024 मजबूत समृद्ध शशक्त स्वर्णिम भारत के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। इसमे युवाओं/छात्रों/किसानों सहित मध्यम वर्ग के लिए किया गया प्रावधान विशेष है। आम बजट 23-24 में सभी के लिए अवसर की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। साथ ही सहकारिता सहित शिक्षा छेत्र में किये गए प्रावधान उल्लेखनीय है।
COMMENTS