टिहरी।। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज जिला सभागार नई टिहरी में जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति टिहरी गढ़वाल डाॅ.सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर गत बैठक में दी गई शर्तों की पूर्ति की गई पर कार्यवाही पर चर्चा हुई।
गत वर्ष के सापेक्ष सड़क दुर्घटना और दुर्घटना के कारणों की समीक्षा,जनपद में स्थित ब्लैक स्पाट के सुधार की स्थिति, ग्रामीण क्षेत्रों पर नए कार्य की स्थिति, परिवहन /पुलिस द्वारा जनपद में पहले से कम सड़क सुरक्षा व्ययों में नए सिरे से कार्य शुरू किया गया। आदि पर चर्चा की गई।
जिला मजिस्ट्रेट ने एआरटीओ को निर्देश दिया कि पुलिस से समन्वय कर अधिक से अधिक चेकिंग अभियान चलाकर माह फरवरी, 2023 मानक सड़क के लक्ष्यों को शून्य करने की योजना बनाने का कार्य सुनिश्चित करें। इसके साथ ही आटोमेटिक वेट पहल और गंभीर गति सीमा में गड़बड़ी के लिए ANPR कैमरा लगाये। इसे दो-तीन संवेदनशील स्थानों को प्रमुख डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए गए। परिवहन और पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि बिना हैलमेट,बिना सीट बैल्ट, टू-व्हीलर पर तीन सवारी होने पर लगातार चैकिंग सुनिश्चित करें। इसके साथ ही नाबालिक के वाहन चलाने पर भी कहा गया। माह में 04 दिन एसडीएम, एआरटीओ और पुलिस संयुक्त रूप से निरीक्षण करें। कहा कि किसी भी विभाग के विज्ञापन मोड़ पर न हों, जहां होंगे उन्हें हटाना सुनिश्चित करें, सामग्री सड़क पर न हो, सड़क को साफ रखें, सड़क में पानी निकासी का उचित प्रबंधन हो। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जहां दर्जी बैरियर हैं, उसमें दर्ज मीटर भी दिखाया गया है। एआरटीओ द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क बनाया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा संबंधित चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क को 3डी डिजायन और इस्टीमेट 15 दिन के अंदर बनाने के निर्देश दिए गए हैं। उसी समय सीएमओ को निर्देश दिया गया था कि जिला चिकित्सालय में पांचवीं बार अतिरिक्त मोर्चरी जजमेंट योजना करने और पीएम कक्ष को आधुनिक लेखन करने के लिए कहा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मोटर यान अधिनियम में काफी नए संशोधन किए गए हैं। जिनका जुर्माना कई गुना अधिक हो गया है। बताया कि अधिनियम में नाबालिक के वाहन चलाने पर 25 हजार का जुर्माना अभिभावक को 03 माह की सजा और संबंधित का 26 साल तक लाइसेंस न बनाने का प्राविधान है।
एआरटीओ चक्रपाणी मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2022 में 40 मौतें हुईं और 136 घायल हुए। बताया गया है कि परिवहन विभाग द्वारा अप्रेल 2022 से दिसम्बर 2022 तक कुल 02 हजार 169 पकड़े गए 50.72 लाख प्रशमन शुल्क प्राप्त हुए,जबकि जनवरी, 2022 से मार्च 2022 तक 69 हजार 959 हो गए। एनएच अधिकारियों ने खुलासा किया कि एनएच 58 ऋषिकेश से कीर्तिनगर तक 96 स्थानों के सापेक्ष 27 स्थानों पर मलवा की सफाई का कार्य पूरा हो गया है,जबकि 17 स्थानों के सापेक्ष 06 स्थानों पर कैश बैरियर लगा दिया गया है।
बैठक में एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर,एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह,सीएमओ डाॅ. मनु जैन, एसीएमओ एल.डी. सेमवाल सहित लोनिवि,एनएच,पीएमजीएसवाई के अधिकारी एवं समिति के सदस्य शामिल हुए।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS