संसारपुर टैरस,27 फरवरी): थाना देहरा के संसारपुर टैरस चौकी के अंतर्गत पड़ते लखारड़ा कानपुर में आज दोपहर को पंखे से एक व्यक्ति अपने घर में पंखे से लटका मिला ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुशल कुमार 43 बर्ष सुपुत्र अर्जुन सिंह निवासी लखारड़ा कानपुर पंखे से लटका हुआ पाया गया । जानकारी के अनुसार मृतक लुधियाना में प्राईवेट नौकरी करता है व 25 तारीख को ही घर आया था । जानकारी के अनुसार मृतक अपने माता पिता के साथ अपने घर पर था जबकि मृतक की पत्नी व बच्चे लुधियाना ही थे । वहीं व्यक्ति का शव उसकी माता ने पंखे से साथ लटका देखा व जिसकी सूचना संसारपुर टैरस पुलिस चौकी को दी गई जिसके बाद संसारपुर टैरस चौकी इंचार्ज एएसआई संजीव कुमार व टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घर के सदस्यों व लोगों के ब्यान लिये व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देहरा भेज दिया जिसका कल पोस्टमार्टम किया जायेगा ।
वहीं डीएसपी देहरा विशाल वर्मा ने पुष्टि करते हुये कहा कि मामला दर्ज कर लिया है व शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है व मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
प्रगति मीडिया
हिमाचल प्रदेश काँगड़ा
176501
आप हमें अपनी खबर दिए गए व्हाट्सप्प नंबर पर भी भेज सकते है।
सम्पर्क सूत्र :-9816907313,8360921958
COMMENTS