दंत शिविर का आयोजन सेवा टीएचडीसी के प्रबंधक ए के वर्मा एवं समाजिक अधिकारी के एस पवांर के माध्यम से एवं सीमा डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल ऋषिकेश के डायरेक्टर व प्रिंसिपल डॉ हिमांशु एरन के नेतृत्व में किया गया है।
चिकित्सा शिविर का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख श्रीमती प्रभा बिस्ट एवं खंड विकास अधिकारी थौलधार डी पी थपलियाल,सीएमएस छाम डॉ धर्मेंद्र उनियाल ने फीता काटकर किया।
शिविर में दंत रोगियों के दांतो का परीक्षण किया गया साथ ही दांतो का प्रत्यारोपण भी किया जाएगा, दांतो के उपचार में विभिन्न परीक्षणों के साथ दवाइयां भी निशुल्क उपलब्ध कराई गईदंत शिविर तीन दिवस (13,14,15,) फरवरी तक संचालित किया जाएगा।
क्षेत्र के लोगों ने काफी संख्या में पहुंचकर अपने दांतो का परीक्षण कराया।
टीएचडीसी सेवा से वरिष्ठ प्रबंधक ए के वर्मा समाजिक अधिकारी के एस पवांर एवं सीमा डेंटल कालेज ऋषिकेश से डॉक्टर हिमांशु,डाॅ अमित गुप्ता, डॉ वरुण कुमार, डॉ अवनीश सिंह, डॉक्टर पुलकित गुप्ता, डॉ विवेक सिंह,एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छाम से डॉ सुरेन्द्र पुरषोडा़,मोहित,अजय,सुषमिता, मयंक,मुकेश, बुद्धि सिंह,सुमन सिंह,अनार चंद, बुद्धी सिंह, प्रेमलाल,आदि लोग उपस्थित रहे।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS