कंडीसौड।। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मिशन के तहत गांव गांव में आशाओं द्वारा 15 से 19 साल के किशोर व किशोरियों को पियर एजुकेटर के लिए चुना जा रहा है।
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मिशन के तहत सी एच सी छाम में किशोर एवं किशोरियों को 6 दिन का डॉक्टर बुशरा रहमान, ए एन एम सुचिता रावत, (आरकेएसके) काउंसलर प्रभुलाल बहुगुणा द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
डॉक्टर बुशरा रहमान ने कहा कि प्रशिक्षण में पोषण, स्वच्छ-सफाई, स्वच्छता और नशे से रोकथाम एवं यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य और गैर-संचारित संक्रामक और असंक्रामक प्रभावों के बारे में जानकारी दी जा रही है।
मिशन काउंसलर प्रभुलाल बहुगुणा का कहना है कि इस प्रकार की जानकारी समय-समय पर किशोर किशोरियों को देना बहुत जरूरी है। जिससे वह हर विषय की जानकारी प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर डॉ धर्मेंद्र उनियाल चिकित्सा अधीक्षक सी एच सी छाम, डॉक्टर बुशरा रहमान, ए एन एम सुचिता रावत, काउंसलर प्रभुलाल बहुगुणा, मुकेश मौजूद रहें।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।
COMMENTS