कण्डीसौड़।। कण्डीसौड़ तहसील मुख्यालय सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बृहद विधिक सेवा बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में विस्तृत कानूनी जानकारी दी गई। विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए।निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाईयां वितरित की गई।
विधिक सेवा शिविर का आयोजन प्रभारी जिला जज अविनाश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया गया।उन्होंने कहा कि आम जनता तक कानून की जानकारी एवं सुलभता के उद्देश्य से विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन किया गया है।आम जनता को कानून की सरलता से जानकारी मिले इसके लिए समय-समय पर दूर दराज के क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जाता है।उनके द्वारा विभिन्न कानूनों की जानकारी दी गई।
शिविर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,सहकारिता,एनआरएलएम,कृषि,उद्यान,खाद्य,समाज कल्याण, इण्डेन गैस,विकास विभाग,लीड बैंक आदि द्वारा स्टाल लगाकर जानकारी दी गई एवं संबन्धित सामग्री उपलब्ध कराई गई।स्वास्थ्य विभाग द्वारा 36 रोगियों का परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयां दी गई।चार आयुष्मान कार्ड बनाए गए।सहकारिता विभाग समिति कण्डी द्वारा तीन किसान क्रेडिट कार्ड बनाए गए।घसियारी किट उपलब्ध कराए गए।शिविर में यातायात पुलिस द्वारा ट्रेफिक नियमों एवं संकेतांकों की जानकारी दी गई।
इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती ममता पंत,ब्लाक प्रमुख श्रीमती प्रभा बिष्ट,जिला बार संघ के अध्यक्ष संजय घिल्डियाल,सचिव महेन्द्र बिष्ट,जिला पंचायत सदस्य एडवोकेट जयबीर रावत, निर्भया प्रकोष्ठ बीना सजवाण, ज्येष्ठ उप-प्रमुख महाबीरचंद रमोला,कनिष्ठ उप-प्रमुख ज्ञान सिंह, सीएमएस डॉ० धर्मेन्द्र उनियाल,एबीडीओ विजयपाल सिंह चौहान,तहसीलदार किशन सिंह महंत,एडीओ पूजा सुन्दरीयाल,मुसद्दीलाल सेमवाल, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक मोहित रमोला,एडवोकेट मयंक रावत आदि मौजूद थे।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS