देवना ग्राम पंचायत के चौरस गांव में क्रिकेट क्लब की ओर से चल रही 10 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच नोहरा धार और खनोटियो क्रिकेट टीम के बीच खेला गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री देव शर्मा ऑडिटर ने उपस्थित 55 टीमों के खिलाड़ियों को स्मैक भगाओ, सपोटरा बचाओ नशा मुक्त होने की शपथ दिलाई। चौरस गांव के की ओर से आयोजित 10 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान 55 टीमों ने एक दूसरी टीम से मुकाबला करते हुए फाइनल मैच तक पहुंचने के लिए चौका छक्का लगाते हुए अपना जोरदार प्रदर्शन किया। क्रिकेट प्रतियोगिता समापन तक कई टीमों से मुकाबला करते हुए फाइनल मैच के आखिरी मुकाबले तक खनोटियों और नोहरा की टीम पहुंच पाई। जिसमें खनोटियों टीम को 51 हजार रुपए की नगद राशि एवं मैन ऑफ द सीरीज ट्रॉफी का खिताब जीता। उप विजेता टीम को भी 21 हजार की नगद राशि एवं ट्रॉफी शील्ड देकर सम्मानित किया गया। समापन पर मुख्य अतिथि श्री देव शर्मा ऑडिटरश्री देव शर्मा ऑडिटर ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए हरजीत से खिलाड़ियों को निराश नहीं होने की बात कही। उन्होंने वर्तमान में युवा खेलकूद को छोड़कर स्मैक जैसी नशाखोरी की ओर अग्रसर होने से अपराधिक घटनाओं को बढ़ावा देने के साथ आए दिन घरों में चोरी सहित अन्य अपराध घटनाएं हो रही है।
वही युवाओं से अपील करते हुए तेजी से पैर पसार रहे स्मैक जैसे खतरनाक नशे के विरोध में शपथ दिलाते हुए स्मैक बिचौलियों के विरुद्ध प्रशासन से शिकायत करने की बात कही । उन्होंने युवा खिलाड़ियों को शारीरिक व मानसिक ग्रुप से मजबूत रहने की अपील की। चौरस क्रिकेट क्लब की कमेटी ने अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर श्री देव शर्मा ऑडिटर, जोगिंदर तकनीक सहायक और रविंद्र और राजपाल विशेष अतिथि के रुप में भाग लिया और खिलाड़ी उपस्थित रहे।
प्रगति मीडिया संवाददाता कपिल देव की रिपोर्ट
जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश 173104
COMMENTS