पनवाड़ी (महोबा)। हमीरपुर के कस्बा राठ से सवारियां भरकर झांसी जा रही रोडवेज बस पनवाड़ी बस स्टैंड के पास खराब हो गई। इससे दो घंटे तक यात्री परेशान रहे पनवाड़ी बस स्टैंड के पास सुबह आठ बजे बस खराब हो गई। गियर न बदलने पर चालक ने बस को सड़क किनारे खड़ा कर दिया।
सूचना रोडवेज के अधिकारियों को दी गई। बाद में चालक व परिचालक ने कस्बे के मैकेनिक को बुलाकर बस दुरुस्त कराई। तब दो घंटे बाद बस आगे के लिए रवाना हुई। चालक रोशन ने बताया कि गियर में खराबी आने से बस रोकी गई थी।
बस में सवार यात्री राममिलन, केदार, सुुनीता, नत्थू ने बताया कि वह इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज झांसी जा रहे थे। सुबह की बस पकड़ी थी कि समय से झांसी पहुंच जाएंगे लेकिन बस खराब होने से दो घंटे बर्बाद हो गए। बस झांसी कब पहुंचाएगी और डॉक्टर मिलेगा या नहीं, इसका भरोसा नहीं है। उधर, एआरएम राठ राजेश सिंह का कहना है कि बस खराब होने की उन्हें जानकारी नहीं है। वह बांदा बैठक में आए हैं।
COMMENTS