परीक्षा पे चर्चा में पीएम मोदी ने परीक्षार्थियों को दिए टिप्स।।थौलधार।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में किया गया।
नई दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम से वीडियो कांफ्रेंसिंग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षार्थियों को प्रेरणा देने वाले टिप्स दिए।
इस अवसर पर विकासखंड थौलधार के राजकीय इंटर कालेज बेरगणी पाली में ब्लाक प्रमुख थौलधार प्रभा बिष्ट परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।
ब्लाक प्रमुख ने विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
ब्लाक प्रमुख ने कहा कि इस प्रसारण के माध्यम से बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु तकनीकी जानकारी प्राप्त करने में सहायक होगा और वह आसानी से तकनीकी ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर जेष्ठ प्रमुख महावीर रमोला विधालय के प्रधानाचार्य एवं अध्यापक गण, क्षेत्र पंचायत सदस्य घोन ललिता देवी सामाजिक कार्यकर्ता बुद्धि सिंह बिष्ट, महावीर उनियाल एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।राजकीय इंटर इंटर कालेज थत्युड़ में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्र छात्राओं को परिक्षा पर चर्चा में दिए गए टिप्स।
थत्युड़।। परीक्षाओं के दौरान छात्रों के तनाव कम करने वाले उनके मन में कोई अस्पष्ट न हो और बच्चे का सामना धैर्यपूर्वक सक्षम तथा उनका मार्गदर्शन मा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 'परीक्षा पे चर्चा 2023 पर बोर्ड परीक्षा के छात्रों के साथ बातचीत की।
इसी को सफल बनाने पर ब्लॉक जौनपुर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज थत्युड़ में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रीतम सिंह पंवार, ब्लाक प्रमुख सीता रावत आदि ने शिरकत कर छात्र, छात्राओं को टिप्स दिए |
कार्यक्रम में कक्षा 10 और कक्षा 12 की 183 छात्राओं सहित कई लोगो ने ध्यान से सुना।
विधायक धनोल्टी के द्वारा छात्राओं को आगामी परिषदीय परीक्षाओं की शुभकामनाएं दी गईं और छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया।इस दौरान सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली इंटरमीडिएट और हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इंटर में कक्षा 12 की कुमारी आंचल रावत ने प्रथम, निशा बिष्ट ने द्वितीय स्थान और हिमांशी लेखवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाई स्कूल में कुमारी हैप्पी पवांर ने प्रथम, राधिका ने द्वितीय स्थान और श्वेता ने तृतीय और काजल मेलवान ने तृतीय स्थान प्राप्त कर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को पंजीकृत विधायक द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
विधायक द्वारा स्कूल के लिए टिन शेड के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी जौनपुर टिहरी गढ़वाल विनीता नेगी, विद्यालय के प्रधानाचार्य आरती चितकारिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष पृथ्वी सिंह रावत, शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष हीरामणि गौड़, जयप्रकाश नौटियाल, प्रधान प्रीति सजवाण, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमन भारती, बीना रावत, वीरेंद्र सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS