टिहरी।। जिला सभागार टिहरी गढ़वाल में आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी संबंधित जुड़ाव के साथ जिला स्तरीय वनाग्नि सुरक्षा समिति आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि वनाग्नि रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर समिति कर सभी आवश्यक स्थिति वन पंचायत से प्राप्त प्रस्ताव कर कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वनाग्नि से कोई भी जनहानि एवं पशुहानि न हो।
जिलाधिकारी ने डीएफओ को निर्देशित किया कि वनाग्नि से संबंधित नियंत्रण कक्ष को जनपद आपातकालीन कार्य के लक्ष्य में स्थापित करना सुनिश्चित करें,ताकि सभी एक ही स्थान पर प्राप्त हो सकें, ही साथ डिस्ट्रिक्ट फायर प्लान के संबंध में एरिया वाइज एवं समग्र वाइज विस्तृत विवरण दावा, वनाग्नि की उपलब्ध दृष्टि से संवेदनशील/सुपरसंवदेशील क्षेत्रों को लोग्ति कर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं संबंधित एसडीएम को जारी, वन रेंजर, सरपंच एवं ग्रामों के नम्बर कन्ट्रोल कमरे में रखने के निर्देश दिए गए थे, ताकि संबंधितों को बल्क संदेश भी सबसे पहले जा सके। जल संस्थान को निर्देश दिया गया है कि 03 खराब अग्निसेवा एक सप्ताह में ठीक करवाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित कर लें कि वनाग्नि से कोई भी जनहानि एवं पशुहानि न हो तथा कोशिस करें कि गत वर्ष में घटित वनाग्नि की घटनाओं के सापेक्ष वनाग्नि घटनायें जीरो प्रतिशत हो। सभी अधिकारी आपसी समन्वय से अपने-अपने दायित्वों का सख्ती से निर्भय करें, कहीं पर भी कोई भी विभागीय अनुकूल न हो। जिला स्तरीय फायर प्लान योजना वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 का 1657.93 लाख का प्रस्ताव प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।
डीएफओ टिहरी डिवीजन वी.के. सिंह ने पीपीटी के माध्यम से पता लगाया कि वनाग्नि काल 15 फरवरी से 15 जून तक रहता है और बारिश न होने पर भी आगे तक जाती है। बताया गया है कि फरवरी, 2023 के अंत तक वनाग्नि सत्यरंण कानूनी नियंत्रण धारण प्रक्रिया की सोच। जनपद में वनाग्नि की दृष्टि से विशिष्ट क्षेत्रों के देखे-रोज़ों के बारे में 176 क्रु बच्चों की स्थापना की गई, जिनमे08 से 10 कर्मचारी नियुक्त हैं। इसके साथ ही मार्च, 2023 तक सौ वनाग्नि सुरक्षा समितियाँ प्राप्त होंगी। बताया कि बताया गया है कि गत वर्ष वनाग्नि की 244 घटना घटित हुई। उनके यांत्रिकी ब्लास्टर, फॉरेस्ट फायर सिस्टम, वनाग्नि नियंत्रण में लग सकते हैं। संबंधित जुड़ाव का सहयोग आदि के बारे में जानकारी दी गई है।
बैठक में पीडीडीए प्रकाश रावत, सीएमओ डॉ. संजय जैन, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, डीपीआरओ एम.एम.खान, अधिशासी अभियांता लो.नि.वि. डी.एम. गुप्ता, डीओ ग्रुप पंकज तिवारी, रेंजर ऑफिसर वन डिवीजन आशीष डिमरी, डीडीएमओ बृजेश भट्ट एवं संबंधित रोसीय समझौते के अधिकारी उपस्थित रहे, जबकि एसडीएम प्रतापनगर प्रेमलाल अन्य संबंधित प्राधिकरण मीडिया से मीटिंग से जुड़े रहे।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।
COMMENTS