टिहरी डैम टॉप के ऊपर से बाँध विस्थापतों व प्रभावितों को 24 घंटे आवाजाही की अनुमति प्रदान की जाए,किशोर उपाध्याय।
नई टिहरी।। टिहरी के लोग लंबे समय से बांध के ऊपर 24 घंटे वाहनों का आवागमन की अनुमति दिए जाने की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन उनकी मांग अभी तक पूरी नहीं हो पाने के कारण लोगों को लंबा सफर तय कर जीरो ब्रिज से आवागमन करना पड़ रहा है।इसी क्रम में लोगों की सहूलियत को देखते हुए टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने ज़िलाधिकारी से अपेक्षा की है कि पवित्र माघ मास के आलोक में केन्द्रीय ऊर्जा मन्त्री आर. के. सिंह के दिशा निर्देशों के अनुसार टिहरी बाँध के बाँध के ऊपर आने-जाने की अवधि एक घण्टे बढ़ायी जाय।
उपाध्याय ने यह भी अपेक्षा की है कि ऊर्जा मंत्री के टिहरी बाँध विस्थापतों व प्रभावितों को उचित पहचान पत्र प्रदर्शित करने पर 24 घण्टे आवागमन की अनुमति प्रदान की जाए।
विधायक उपाध्याय ने ज़िलाधिकारी को लिखा है कि वे यथाशीघ्र THDC के अधिकारियों व CISF के अधिकारियों की बैठक बुलाकर इस सम्बन्ध में उचित व्यवस्था बनायेंगे। मकर संक्रांति व माघ से विवाह आदि के शुभ उत्सव भी आरम्भ हो गये हैं। यह व्यवस्था जरूरी हो गयी है।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।
COMMENTS