मध्य प्रदेश हमेशा से वीरो की नगरी व साथियों की नगरी कहा गया है, मगर हालात बदलते हैं समय भी बदलता है समय के साथ साथ राज्य और शहर ही बदलते हैं, यही हालात है .
छिंदवाड़ा के मध्यप्रदेश का छिंदवाड़ा जो कि अपने नाम से ही पूरे भारत देश में प्रसिद्ध है वही आए दिन कोई ना कोई घटना सामने आती रहती है, ऐसा लगता है कि छिंदवाड़ा पुलिस प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान ही नहीं है या वह कोई बड़े अपराध का वेट कर रहे हैं आए दिन कोई ना कोई घटना छिंदवाड़ा में नजर आती रहती हैं.
छिंदवाड़ा में मेन रोड चुना गली के पास में एक व्यक्ति ने बीच बाजार में गोली चला दी उसको भी चलाने वाली की हिम्मत देखो कि उसने बीच बाजार में सभी के सामने एक व्यक्ति को घायल कर दिया भीड़ ने साहस दिखाया और उस व्यक्ति को जैसे पकड़ लिया.
यहां भीड़ का तो साहस दिखता है लेकिन साथ ही उस गोली चलाने वाले का भी साहस दिखता है ऐसा लगता है कि जैसे उसको प्रशासन व सरकार का कोई डर ही नहीं है ऐसा लगता है कि उसको किसी बात का कोई डर नहीं है, समाज ने तो अपना कार्य कर दिया उस व्यक्ति को जेल पहुंचा दिया लेकिन अब देखना यह बाकी है कि जिसने बीच बाजार में व्यक्ति को गोली चला कर घायल कर दिया उसके साथ में पुलिस प्रशासन क्या करता है , अभी घायल भक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है और उसके परिजनों को भी सूचित किया जा चुका है.
COMMENTS