जौनपुर।। टिहरी जनपद के विकासखण्ड जौनपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत टकारना में टिहरी जिले की जिला पंचायत अध्यक्षा सोना सजवाण द्वारा नव निर्मित बारात घर का लोकार्पण के साथ ही क्षेत्र के अनेक बारात घरों का शिलान्यास किया। आपको बता दें कि गुरुवार को जौनपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत टकारना पहुंचने पर टिहरी जिला पंचायत अध्यक्षा सोना सजवाण, जौनपुर ब्लॉक प्रमुख सीता रावत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोला सिंह परमार, जिला पंचायत सदस्य कविता रौछेला, क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेन्द्र पंवार, सहित जिले के अनेक जिला पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों सहित अनेक जनप्रतिनिधियों का ढोल दमाऊ के साथ फूल मालाओं सें भव्य स्वागत किया। इस दौरान जौनपुरी भेषभूषा में तांदी नृत्य भी किया गया जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों ने जमकर आंनद लिया। कार्यक्रम के दौरान बारात घर के लिए दी गई दान भूमि के सभी दानदाताओं को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर टिहरी जिला पंचायत अध्यक्षा सोना सजवाण ने सफल कार्यक्रम के लिए सभी आयोजक मंडल का आभार व्यक्त कर कहा कि जौनपुर की संस्कृति,बोली भाषा ,रीति रिवाज अपने आप में अलग पहचान रखती है। इसके साथ-साथ उन्होंने टकारना ग्राम पंचायत में बने बारात घर निर्माण कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि अन्य स्थानों पर भी इसी प्रकार के कार्य ईमानदारी के साथ होने चाहिए तभी जाकर ग्राम पंचायतों के विकास में चार चांद लगेंगे।
वहीं ग्राम प्रधान सरोजनी रावत ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्षा सोना सजवाण के हमारे ग्राम पंचायत आगमन पर सभी ग्रामवासी बड़े उत्साहित है।
जिला पंचायत के माध्यम से हमारी ग्राम पंचायत का भव्य बारात घर का निर्माण करवाया गया जिससे ग्रामीणों को शादी विवाह के साथ-साथ अनेक कार्यक्रमों को करने में आसानी होगी। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण, सनवीर बेलवाल,अभिलाष कुमार,दयाल सिंह रावत, विनोद कोहली, सतेन्द्र धनौला, अर्चना पुंडीर, दुर्गा रावत, जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी संजय खंडूरी, सतीश त्रिपाठी ई ई ,साहब सिंह रांगड़, वित्त अधिकारी सतीश बिजल्वाण, कर अधिकारी,लाखी रावत,खेमचंद, सन्तराम, बालेन्द्र गुसाई,प्रधान सुरेश सजवाण, हरिदास, सुनीता पंवार, आरती असवाल, आनंद रांगड़,शीशपाल पंवार, दिनेश रावत, राजेन्द्र रावत, सूर्य सिंह पंवार, रतनमणि नौटियाल, विक्रम पंवार, विनोद कुमार, रणवीर नेगी,भरत रावत, सुरेन्द्र रावत, विक्रम रावत, रामदयाल सजवाण,राकेश रावत, सुल्तान नेगी,सूरज बिष्ट,आदि के साथ-साथ अनेक जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिवदास एवं दिनेश रावत द्वारा किया गया।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS