कंडीसौड।। अपणु विद्यालय अपणु प्रमाण पत्र योजना के तहत आज राजकीय इंटर कॉलेज मंजकोट में राजस्व निरीक्षक सुरेंद्र सिंह रावत, सी एस सी सेंटर जसपुर के संचालक चतर सिंह चौहान के नेतृत्व में कक्षा 10 व 11 के छात्र छात्राओं का स्थाई एवं जाति प्रमाण पत्र बनाया गया है।जिसमें 14 छात्र-छात्राओं के प्रमाण पत्र निर्गत किए गए हैं।
राजस्व निरीक्षक सुरेंद्र सिंह रावत का कहना है कि अपणु विद्यालय अपणु प्रमाण पत्र बहुत सुंदर योजना है। इस योजना का लाभ सभी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 10 व 11 के छात्र छात्राओं को मिलेगा और अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं इसका फायदा ले रहे हैं। क्योंकि उनके जाति एवं स्थाई प्रमाण पत्र इस योजना के शिविर में बनाए जा रहे हैं। अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज कटखेत में राजस्व निरीक्षक रविंद्र सिंह, सी एस सी सेंटर दड़माली के संचालक सबल सिंह, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी कृष्ण कुमार,व कम्प्यूटर आपरेटर अनील डबराल के नेतृत्व में योजना का शिविर लगाया गया है।
जिसमें 15 छात्र छात्राओं के स्थाई एवं जाति प्रमाण पत्र निर्गत किए गए हैं।इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक रविंद्र सिंह का कहना है।कि कटखेत कंडीसौड का सबसे दूरस्थ गांव है।
यहां पर इस प्रकार के शिविर लगाए जाने से यहां के निवासियों को एवं छात्र छात्राओं को कंडीसौड तहसील के आवागमन करने पर जो धन और समय खर्च होता है उससे उनकी बचत हो जाती है।जो उनके अन्य कार्यों पर खर्च हो सकता है।इस योजना के तहत सभी स्कूलों में शिविर लगाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य व अभिभावक मौजूद रहे।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS