राजकीय इंटर कॉलेज मैंडखाल में प्रवक्ता सुमेर चंद पंवार ने अपने स्वर्गीय पिताजी की पुण्य स्मृति में स्कूल के निर्धन छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरण किये।।
कडींसौड।। विकासखंड थौलधार के राजकीय इंटर कॉलेज मैंडखाल में रसायन विज्ञान के प्रवक्ता सुमेर चंद पवांर ने अपने स्वर्गीय पिताजी श्री भरत सिंह पंवार की पुण्य स्मृति में निर्धन छात्र छात्राओं को शीतकालीन सत्र पर स्वेटर भेंट की है।
इस अवसर पर उन्होंने प्राथमिक विद्यालय मैंडखाल के निर्धन छात्र छात्राओं को भी स्वेटर भेंट की है।
इस अवसर पर सुमेर चंद पवांर ने कहा कि आज मेरे स्वर्गीय पिताजी की पुण्य स्मृति है। जिनकी याद में मैंने आज अपने स्कूल के छात्र छात्राओं को शीतकालीन सत्र के दौरान ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जिससे कि निर्धन छात्र छात्राओं को स्वेटर लाने में काफी समस्या आती है।
उन सभी छात्र छात्राओं को मेेंने अपने स्वर्गीय पिताजी की पुण्य स्मृति में स्वेटर भेेंट की है।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य हेमचंद रमोला व संचालक प्रवक्ता विजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि हमारे स्कूल में इस प्रकार के अवसरों पर हमारे अध्यापक गण अध्यापिका बहने अपनी बचत में से छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार की प्रोत्साहन देते रहते हैं। जिससे कि सभी छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ता रहे और स्कूल मैं आने का व पढ़ाई करने का उनके अंदर उत्साह रहे। प्राथमिक विद्यालय मैंडखाल की प्रधानाचार्य सगिंता नेगी व स्कुल के समस्त स्टाफ ने प्रवक्ता सुमेर चंद पवांर का स्वेटर बितरण के अवसर पर धन्यवाद किया है।
इस अवसर पर संजय बधानी, अरविंद तड़ियाल,नरेश कुमार, पी एल गोस्वामी, दुर्गेश नौटियाल, संदीप बिष्ट, नीरा मिश्रा, मंजू रमोला, उषा थपलियाल, संगीता सेमवाल, माधुरी उनियाल, संगीता नेगी प्रधानाचार्य प्राथमिक विद्यालय, रेखा तडियाल अध्यापक, रामेश्वरी देवी, महावीर भट्ट, विनय उनियाल, रामप्यारी देवी, सविता देवी, मौजूद रहे।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS