विकासखंड थौलधार के राजकीय इंटर कॉलेज छाम के एनएसएस छात्रों की टीम के द्वारा सात दिवसीय शिविर का किया गया शुभारंभ।
थौलधार।।बिकासखड थौलधार के ग्राम साणौ में राजकीय इंटर कॉलेज छाम के एन एस एस के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के साथ सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान साणौं, ढरोगी के प्रधान श्री मुकेश रतूड़ी ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र पंवार के नेतृत्व में ग्राम साणौं में सात दिवसीय शिविर का 7 दिन की एक रूपरेखा तैयार की गई। जिसमें 53 छात्र उपस्थित रहें। छात्रों को एनएसएस के माध्यम से समाज को एक संदेश के रूप में अपनी कार्य रेखा प्रस्तुत करनी है।
इस संबंध में कार्यक्रम अधिकारी बृजानंद शर्मा एवं श्री रविंद्र भंडारी द्वारा एनएसएस स्वयं सेवियों के सम्मुख व्याख्यान प्रस्तुत किया गया ग्राम सभा साणौं के प्रधान मुकेश रतूड़ी द्वारा छात्रों के मनोबल बढ़ाने हेतु 1100 रू पारितोषिक राशि के रूप में दिया।
इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री नरेन्द्र सैनी, बृजानंद शर्मा,रविंद्र भंडारी, दीपक रावत,आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहें।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS