देहरादुन।।उत्तराखंड प्रदेश के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में एक बार फिर Students, Teacher और Employees को Mask पहनकर आना होगा। Sanitizer और थर्मल स्क्रीनिंग का भी पालन करना होगा। शिक्षा महानिदेशक वंशीधर तिवारी ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बुधवार को ये आदेश किए हैं।
सभी निजी और Government School के प्रिंसिपलों को निर्देश दिए गए हैं। स्कूल में हर कर्मचारी, शिक्षक व बच्चों को मास्क पहनकर आना होगा। बिना मास्क के किसी को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जितना हो सके Social Distance का भी पालन करवा जाए। आदेश में ये भी कहा गया है। कोविड को लेकर फिर से स्कूलों में जागरुकता अभियान व्यापक स्तर पर चलाए जाएं। जिससे कोविड के आने वाले खतरे को पहले ही टाला जा सके।
प्रगति मिडिया उत्तराखंड से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS