शेल्टर होम/आश्रय स्थल औचक निरीक्षण कर दिए निर्देश-एडीएम
राबर्ट्सगंज नगर स्थित शेल्टर होम आश्रय स्थल में साफ सफाई में दे विशेष ध्यान
जिले के सभी तहसीलों में स्थित आश्रय स्थल की व्यवस्था संबंधित करें मुकम्मल रागिरो को दें लाभ
सोनभद्र। रविवार देर रात्रि में अपर जिलाधिकारी, वित्त एवं राजस्व सहदेव मिश्र व सदर तहसील सुनील कुमार द्वारा शेल्टर होम/आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें ठहरने, साफ- सफाई आदि की व्यवस्था बेहतर पाई गई। जिसके साथ ही एडीएम द्वारा आश्रय स्थल में आवश्यकतानुसार अन्य बेड की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया तथा ठहरने वाले व्यक्तियों के मनोरंजन हेतु टीवी अन्य मनोरंजन आदि के संसाधनों को व्यवस्थित करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। वहीं एडीएम सहदेव मिश्र ने बताया कि जिले के जनपद सोनभद्र में शीतलहर एवं ठंड से बचाव के लिए अलाव व्यवस्था कराई गई है जिसमें रावटसगंज में 16 चुुर्क में 20,दुद्धि 18 रेणुकूट में 27 पिपरी में तीन अनपरा में 20 भी घोरावल में 20 ओवरा में आठ चोपन में 8 डाला में चार कुल लगभग 144 नगर निकाय द्वारा इसकी मानिटरिंग देखरेख की जाएगी वहीं स्थाई व अस्थाई रैन बसेरा सेंटर होम मैं रावटसगंज सहित 10 ,10 स्थानों को चिन्हित कर रेन बसेरा पर सेंटर होम बनाया गया है जिसमें लोग पहुंचकर राहगीर व गरीब मजदूर लोग इसका लाभ ले सकते हैं जिसके तहत मात्र आधार कार्ड या कोई एक पहचान पत्र अनिवार्य रूप से मौजूद होना चाहिए वही शासन से प्राप्त धन आवंटन के सापेक्ष में जनपद के समस्त तहसीलों को धनराशि आवंटन की जा चुकी है वही जनपद में अन्य सरकारी संस्थाओं एवं गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से अतिरिक्त कंबल उपलब्ध कराए जाने की कार्रवाई भी की जा रही है इसके साथ ही राजस्व विभाग द्वारा शीतलहर एवं ठंड को लेकर विशेष ध्यान हुआ देखरेख करेगी इस मौके पर
सलाहकार आपदा प्रबंधन पवन शुक्ला एवं अन्य आश्रय स्थल के कर्मचारी साथ में उपस्थित रहे
COMMENTS