थौलधार।। विकासखंड थौलधार के खेल मैदान कमांद में विकासखंड स्तरीय महाकुंभ खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
ब्लाक प्रमुख प्रभा बिष्ट ने प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ।इस अवसर पर विकासखंड थौलधार की ब्लॉक प्रमुख प्रभा बिष्ट ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की है। जेष्ठ प्रमुख महावीर रमोला,जी आई सी कमांद के प्रधानाचार्य चिंतामणि बर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक युवा कल्याण अधिकारी चतरलाल शाह ने ब्लाक प्रमुख का स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया है।
प्रमुख प्रभा बिष्ट ने अपने संबोधन में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी। प्रतिभाग करने वाली विजेता टीम को मैडल पहनाकर शुभकामनाएं दी।
प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि या खेल मैदान पूरे टिहरी जिले में सबसे अच्छा और बड़ा है। लेकिन यहां पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गंदगी फैलाई जाती है। जिससे कि हमारे द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाने में दिक्कतें आती है।उन्होंने एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ब्लाक प्रमुख से मैदान के बाहर गेट लगवाने का निवेदन किया है। जिस पर प्रमुख ने आश्वासन दिया कि हम पूरी कोशिश करेंगे इस मैदान में गेट लगवा कर उसको कवर कर लिया जाएगा। जिससे कि आवारा पशुओं एवं असामाजिक तत्व के व्यक्तियों का मैदान के अंदर प्रवेश बंद हो जाएगा।
इस अवसर पर जी आईक्षसी कमांद के प्रधानाचार्य चिंतामणि वर्मा,जेष्ठ प्रमुख महावीर सिंह रमोला, कार्यक्रम संयोजक ब्लाक युवा कल्याण अधिकारी चतरलाल शाह,सामाजिक कार्यकर्ता बुद्धि सिंह बिष्ट,ग्राम प्रधान कमांद, पी टी आई शिक्षक कमल सिंह राणा, प्रदीप रावत,मंजू रमोला, जय सिंह कठेत, मंच संचालक युद्धवीर सिंह पुंडीर, ब्लॉक समन्वयक कमल नेगी, सुरेन्द्र कुमाई, प्रांजल कुमार, विनोद सेमवाल, विजयपाल राणा, राजेंद्र गुसाईं, दिनेश शाह, आदि उपस्थित रहे।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS