स्कुल में बच्चो पर गिरा पेड़ बच्चे व शिक्षक हुए घायल.
कुवा के सरकारी स्कूल में गिरा पेड़ बच्चे व शिक्षक हुए जख्मी.
ग्रामीणों की मदद से घायलों को निजी वाहन से ठीकरी स्वास्थ्य केंद्र भेजा.
ठीकरी : विकास खण्ड के ग्राम कुवा में सरकारी स्कुल के प्रवेश द्वार पर लगा पेड़ गिरा जिससे स्कुल में पड़ने वाले 4 बच्चो के साथ शिक्षकों को भी चोट आई है जिन्हें ठीकरी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है कि स्कुल परिसर में लगा पेड़ काफी वर्षों पुराना है जिस के चलते उसकी टहनियां नीचे की ओर झुल रही है जो आज अचानक पेड़ की एक बड़ी टहनी बच्चो के ऊपर प्राथना के दौरान गिरी ग्राम के ग्रामीणों ने स्कुल पहुच किया हंगामा बी ओ केसी सुनहरी को सुनाई खरी खोटी मामले का जिमेदार भी बताया ग्रामीणों ने गांधी जयंती, ओर दशहरे पर इस तरह के पेड़ों की छटनी करनी बी चाही तो बी ओ सुनहरी ने करने से इनकार कर दिया जिसके परिणाम आज बच्चे भुगत रहे है, वही ठीकरी बी एम ओ एन डी तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र आये 4 बच्चे में 2 बच्चियों को गम्भीर चोट है.
सिर और पेट मे जिसके चलते बड़वानी जिला अस्पताल उन्हें रेफर किया गया वही 2 बच्चियां व 2 शिक्षक को चोट है जिनका उपचार ठीकरी स्वास्थ्य केंद्र में जारी है .
COMMENTS