टिहरी।। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में जिला पर्यावरणीय योजना क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागवार गीला और सूखा कचरा प्रबन्धन, घर-घर जाकर कचरे का पृथक्करण, बायोमेडिकल वेस्ट जनरेशन, इलेक्ट्रिक वेस्ट, वायु और ध्वनि प्रदूषण आदि कार्यक्रमों की समीक्षा एवं अनुपालन पर गहनता से चर्चा की गयी।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में प्लास्टिक संग्रह को लेकर एक तिथि निर्धारित कर एक मुहिम के तहत प्लास्टिक इक्ट्ठा किया जाय। जिसमें सभी विभागों की भागीदारी सुनिश्चित की जाय।
बैठक में बायोमेडिकल वेस्ट जनरेशन के संबंध में संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि नरेन्द्रनगर में जैव चिकित्सा अपशिष्ट उत्पादन प्रबन्धन संयंत्र हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से तत्काल प्रस्ताव उपलब्ध करायें तथा 15 दिन के अन्दर सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर 31 अक्टूबर, 2022 तक कार्य सम्पादित करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों, नगरीय स्थानीय निकाय के स्वास्थ्य केन्द्र से बायोमेडिकल वेस्ट इक्ट्ठा होकर इस संयंत्र में जायेगा। इसके लिए नोडल अधिकारी सी एम ओ टिहरी होंगें जिनके द्वारा इसकी निगरानी की जायेगी।
अधिशासी अधिकारी नगरपालिका टिहरी को निर्देशित किया गया कि वायु प्रदूषण निगरानी संबंधी रिपोर्ट प्रतिदिन जिला आपदा परिचालन केन्द्र को उपलब्ध करायें।
डी एफ ओ को निर्देशित किया गया कि नरेन्द्रनगर एवं मुनिकीरेती में वायु प्रदूषण निगरानी हेतु स्थान चिन्हीकरण के लिए नगरपालिका, वन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं राजस्व विभाग की चार सदस्यीय कमेटी गठित करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट प्रबन्धन के संबंध में जनपद के समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण एवं विध्वंस से कुल अपशिष्ट, चिन्ह्ति डम्पिंग जोन आदि की सूचना एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
डीएफओ को निर्देशित किया गया कि जी.बी. पन्त राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान से समन्वय कर जनपद मुख्यालय में वायु और ध्वनि प्रदूषण को लेकर एक कक्ष की व्यवस्था की जाए। वहीं एआरटीओ को निर्देशित किया गया कि जनपद में कुल संचालित कुल ई-रिक्शा, डीजल वाहन, पैट्रोल वाहन, सार्वजनिक परिवाहन, प्रदूषण नियंत्रण केन्द्र की रिर्पोट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही वायु प्रदूषण को लेकर निगरानी एवं चालानी कार्यवाही करते रहें।
जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को अलग-अलग तरह के कचरे को लेकर चेतावनी बोर्ड बना कर लगाने तथा एक सप्ताह में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, डी एफ ओ टिहरी डिवीजन वी के सिंह, ए सी एम ओ डॉ. एल डी सेमवाल, ए आर टी ओ चक्रपाणि मिश्रा, अधिशासी अभियंता नगरपालिका टिहरी विनोद लाल, चम्बा शिवकुमार चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS