राजगढ़ | हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा लाना चैता द्वारा वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन पंचायत घर में किया गया |
![]() |
सहकारी बैंक शाखा लाना चैता शिविर |
शाखा प्रबंधक शीतांशु वरमानी ने उपस्थिति लोगों को बैंक की विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया और इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया | उन्होंने ग्रामीण को वितीय समायोजन, डिजिटल बैंकिंग केवाईसी विभिन्न जमा योजनाओ, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, विभिन्न योजनाओं के बारे में विसरित जानकारी दी | उन्होंने राज्य सहकारी बैंक के हिमपैसा ऐप के बारे में विस्तार से बताया और इसका अधिक से अधिक इस्तेमाल करने का आव्हान किया | शिविर में लगने वाले शिविर में लगभग 50 लोगों ने भाग लिया |
प्रगति मीडिया संवाददाता कपिल देव की रिपोर्ट
जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश 173104
COMMENTS